Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मुख्यमंत्री योगी का एलान, कहा- हर जरूरतमंद को जून, जुलाई और अगस्त में निशुल्क राशन उपलब्ध कराएगी सरकार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश के सभी जरूरतमन्दों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार की तरफ से हर जरूरतमंद को जून, जुलाई और अगस्त माह में निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
दिया जाएगा भरण-पोषण भत्ता
मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर भारतीय मजदूर संघ, उत्तर प्रदेश के 35वें त्रिवार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को डिजिटल माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रमिक, कामगार, स्ट्रीट वेंडर जैसे रोजाना कमाकर जीविका चलाने वाले लोगों को इस वर्ष भी भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा।
श्रमिकों के हितों की रक्षा करते हुए सरकार काम कर रही है
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के हितों की रक्षा करते हुए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और भारतीय मजदूर संघ देश का ऐसा मजदूर संगठन है जिसके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है, इस संगठन ने सदैव राष्ट्र, समाज, उद्योग और श्रमिकों के हित के बारे में अपनी मांग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh