Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जहांगीरपुर गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ,लगाए 200 पीपल के पौधे


आजमगढ : विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर जहांगीरपुर ग्राम सभा में यूथ क्लब जहांगीरपुर के नेतृत्व में आज लगभग 200 पीपल का वृक्षारोपण कार्य किया गया! करोना महामारी में इस वृक्षारोपण का थीम वृक्ष लगाओ, करोना भगाओ पर आधारित किया गया! ग्राम के सभी बड़े बुजुर्ग का सक्रिय योगदान रहा जिन्होंने बढ़-चढ़कर इस कार्य की सराहना एवं पर्यावरण की दृष्टि से जन चेतना का प्रतिपादन किया गया! ग्राम सभा के युवाओं का विचार है कि वृक्ष केवल लगा देने से ही कार्य पूर्ण नहीं होते, बल्कि उसकी निरंतर देखभाल भी करना नितांत आवश्यक है! यूथ क्लब के संरक्षक डॉ राजकुमार पांडे का कहना है आज जहां पूरा विश्व ऑक्सीजन को लेकर चिंतित है, इसी को लेकर ज्यादा ज्यादा पीपल के वृक्ष का रोपण किया गया! वृक्ष लगाओ, करोना भगाओ. की थीम भी इसी के निमित्त किया गया और उन्होंने अपील किया है कि प्रत्येक ग्राम सभा में प्रतिवर्ष कम से कम हर सदस्य को दो वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए! क्योंकि पीपल में ऑक्सीजन की मात्रा सबसे अधिक होती है! जनसंख्या वृद्धि होने के कारण जिस प्रकार पेड़ों की कटाई निरंतर होती जा रही है और इन पेड़ों के द्वारा प्राप्त शुद्ध वायु कहीं न कहीं ही निरंतर बाधित होती जा रही है! यह एक गंभीर समस्या है इसे विचार करना सभी के लिए बहुत जरूरी है! क्लब के सदस्य के रूप में अमित पांडे का विचार है कि जिस प्रकार विश्व पर्यावरण को लेकर चिंतित है उसमें कहीं न कहीं मानव की अभिव्यक्ति मुख्य कारक है।श्याम सुंदर पांडे बताते हैं कि पहले गांव में बहुत सारे वृक्ष हुआ करते थे, लेकिन वर्तमान परिस्थिति में निरंतर कमी देखी जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh