Latest News / ताज़ातरीन खबरें

4 जून को अभय राज यादव की पूर्ण तिथि पर पुत्रों ने ग्रामीणों में फ्री में दवा बांटने का चला कार्यक्रम : फूलपुर


फूलपुर- आज़मगढ़ : थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शाह जेर पुर गांव में कल शाम को 4 जून को अभय राज यादव की पूर्ण तिथि पहले वर्ष उनके पुत्रों द्वारा बड़े धूमधाम से पहेली पूर्ण तिथि चल रहे कुरौना काल में अपने घर पर बड़े धूमधाम से मनाया गया तथा ग्रामीणों में मुफ्त दवा का भी वितरण उनके पुत्रों द्वारा गरीबों को एवं मरीजों को डॉक्टरों द्वारा चेकअप करने के बाद लिखी दवाइयों को अपने हाथों से मरीजों को वितरण किया और तथा कहा कि हम कई भाई हैं जो अपने पिता अभय राज यादव की पहली तिथि पर जरूरतमंदों वह करो ना कॉल से पीड़ित एवं बढ़ते संक्रमण रोग के चलते हम लोग आज अपने घर पर बाहर से एमबीबीएस डॉक्टर एवं स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को अपने घर पर बुलाया और साथ ही पूरे ग्राम सभा में जितने बुखार मलेरिया टाइफाइड सांस लेने की तकलीफ बीपी हाई के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया है तथा मेरे पिता की यही इच्छा थी कि मेरे मरने के बाद जब मेरे सुपुत्र द्वारा 1 साल के बाद जब मेरी पहली पुण्यतिथि मनाया जाए तो जितने ग्राम सभा के लोग वह बाहरी जो बुखार से पीड़ित एवं अन्य बीमारियों संबंधित रोगियों को मुफ्त में दवा हर गरीब आशा है एवं पीड़िता को दवा एवं डॉक्टरों से चेकअप करवाने के बाद लिखी दवाइयों को दी जाए जिससे बुखार संबंधित वह भयंकर बीमारी से जूझ रहे लोगों की सेवा की गई और साथ ही गांव वालों का मनोबल भी बढ़ाया गया जिससे सभी गांव वालों ने उन लोगों का तहे दिल से आभार प्रकट किया और दुआ देते हुए डिस्टेंस पालन करते हुए लोग दवा लिए अपने घर के लिए रवाना हुए जब इनके सुपुत्र ओं एवं इनके लड़के संजय यादव से पूछा गया और उन्होंने गरीबों की मदद करने के लिए लगाए गए शिविर आयोजन जो कई डॉक्टर बाहर से आए हुए थे और कहां की हर गरीब की जांच करके जैसी बीमारी होगी उसी प्रकार का डॉक्टरों द्वारा चेकअप करके दबा दी जाएगी और कहा कि आश्वासन देता हूं कि हम लोग कई भाई हैं अगर ऐसे ही प्रेम व्यवहार बना रहा तो हम लोग हर महीने गरीबों का डॉक्टरों द्वारा चेकअप करवा कर फ्री में दवाई बनवाने का कार्य भी करेंगे, और साथ ही बताया की जरूरतमंदों के लिए लगभग 600 लोगों की दवा यहां उपलब्ध है लोग आए अपना डॉक्टरों द्वारा चेक करवा कर लिखी गई दवा को ले और साथ ही ग्राम के नए प्रधान अंकुर द्वारा मरीजों को अपने हाथों से दवा का भी वितरण किया जबकि नए युवक अबकी बार ग्राम सभा के लोग नए प्रधान बनाए हैं अब देखना है कि 5 सालों में नए प्रधान गरीबों के साथ क्या न्याय करते हैं बाकी प्रधानों का गांव के लोग देख चुके हैं और अब नए प्रधान एक कार्यों को देखेंगे कि गरीब गरीबों के साथ कहीं अत्याचार तो नहीं हो रहा है छोटे से उम्र में नए प्रधान का चयन लोगों ने किया और नए प्रधान द्वारा अच्छे-अच्छे कार्य करवाने का प्रयास किया जा रहा है हर गरीबों के साथ मदद भी की जा रही है प्रधान द्वारा और दबाव बांटते वक्त कहा कि हम गरीबों के साथ खड़ा रहेंगे जो भी दिक्कतों का या गरीबों के साथ कोई अत्याचार करता है तो हम हर गरीबों के साथ खड़ा रहेंगे और उनकी मदद भी करेंगे इस आयोजन कार्यक्रम के मौके पर संजय यादव संतोष यादव संतराज यादव नए प्रधान अंकुर यादव बाबूलाल यादव पूर्व प्रधान हसन इमाम आदि कई पत्रकारों के साथ कई लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh