विश्व पर्यावरण दिवस पर खंड विकास अधिकारी व कोतवाली प्रभारी की अगुवाई मे भैरव धाम मे किया गया वृक्षारोपण : महराजगंज
महराजगंज/ आज़मगढ़ - आधुनिकता के इस दौर मे प्रकृति के प्रति संवेदनहीनता के चलते प्रकृति के संतुलन मे बदलाव देखने को मिल रहा है | प्रकृति को अपने वास्तविक स्वरूप मे रखने के लिए विश्व पर्यावरण के दिन पुरे विश्व भर मे पर्यावरण के प्रति मानव संवेदनशीलता की संकल्पना के साथ प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शाते हुए पेड़ पौधों की सुरक्षा एवं वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है |इसी क्रम मे महराजगंज स्थित भैरव धाम मे खंड विकास अधिकारी अखिलेश मिश्र व कोतवाली प्रभारी गजानंद चौबे के अगुवाई मे (पर्यावरण का करे सम्मान, सही मायनों मे वहीँ इंसान |)के मूल मन्त्र के साथ बृक्षारोपण किया गया |इस अवसर पर उसूरकुड़वा ग्राम सभा मे भैरव मंदिर परिसर मे प्रधान राकेश यादव व समाज सेवी नितिन जायसवाल के योगदान से पीपल, बेल, आम जैसे कई फलदार छायादार वृक्ष लगाया गया | पर्यावरण के दिन लोगो को जागरूक करते हुए मौजूदा वैश्विक महामारी से निपटने मे मददगार पेड़ पौधों को लगाकर पर्यावरण को साफ एवं सुरक्षित रखने पर जोर दिया गया | इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण को स्वस्थ रखने का संकल्प लेते हुए आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति की महत्ता के बारे मे सही मार्गदर्शन देने का भी संकल्प लिया |
Leave a comment