Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लॉकडाउन का उलंघन करते हुए चोरी से शराब बीयर बिकवाने के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

 वाराणसी। लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शटर उठवा कर शराब और बीयर बिकवाने के मामले में शिवपुर थाने के तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। यही नहीं, पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।
      डीसीपी वरूणा जोन विक्रांत वीर ने वायरल एक वीडियो की जांच के बाद पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने और पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह, आरक्षी रविकांत सरोज, आरक्षी धनंजय को निलंबित कर दिया है। वहीं लचर पर्यवेक्षण पर शिवपुर थाना प्रभारी को भी चेतावनी दी गई है।
        दरअसल, 30 मई की रात शिवपुर थाना के गिलट बाजार चौकी के 25 मीटर की दूरी पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शराब ठेके से एक व्यक्ति द्वारा शटर उठवाकर नीचे से शराब आदि की बिक्री की जा रही थी। पुलिसकर्मियों के सामने हो रहे इस कृत्य का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
        कैंट एसीपी अभिमन्यु मांगलिक ने जांच बैठाई तो तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्ता सामने आई। विभाग के प्रति उदासीनता, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh