Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राम कथा सुनने आये श्रद्धालु हुए भाव विभोर

माहुल ( आज़मगढ़ ) । फूलपुर तहसील के नगर पंचायत माहुल के वार्ड नं03 नेहरूनगर (चक्खीरु) में चल रहे सात दिवसीय श्री रामचरित मानस नवाह यज्ञ में बुधवार को पांचवे दिन संगीतमयी धनुष यज्ञ एवं राम विवाह की कथा सुनकर श्रद्धालु भक्त भाव विभोर हो गए । वही यज्ञ मण्डप की श्रद्धालु भक्तों ने अपनी मनोकामना की पूर्ति के परिक्रमा किया ।
    कथावाचक पंडित प्रमोद पाण्डेय कौशिक ने धनुष यज्ञ एवं राम विवाह के मार्मिक कथा का वर्णन करते हुए कहा कि महर्षि विश्वामित्र के साथ जब प्रभु राम अपने छोटे भ्राता लक्ष्मण के साथ सीता जी के स्वयम्बर में पहुचे तो वहां उपस्थित समस्त दीपो के राजा और उपस्थित गणमान्य इस अलौकिक जोड़ी को निहारने लगे।उन्होंने आगे की कथा सुनाते हुए कहा कि शिव जी की धनुष राम जी के द्वारा तोड़े जाने के बाद जब क्रोध से भरे पराशुराम जी राजा जनक से यह प्रश्न किये कि किसने इसे खंडित किया।तब राम ने नम्रता पूर्वक कहा कि शिव धनुष तोड़ने वाला भी कोई शिव प्यारा ही होगा।जिसने ऐसा अपराध किया वह दास तुम्हारा ही होगा।
  उन्होंने संगीत मई कथा में प्रभु श्री राम के द्वारा विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा , जनकपुर में ऋषि विश्वामित्र के साथ प्रभू श्रीराम और लक्ष्मण का प्रवेश , पुष्प वाटिका में माता सीता और प्रभु श्रीराम का मिलन एवं प्रभु श्रीराम द्वारा प्रचीन शिव धनुष को तोड़ने का बड़े ही मार्मिक
ढंग से जीवंत प्रवचन किया जिसे सुनकर श्रद्धालु भक्त भक्ति रस से आनन्द बिभोर हो गये । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा सुजीत कुमार जायसवाल आशु , चंद्र भूषण शर्मा , मेवा लाल शर्मा , संतोष मोदनवाल, रामाकांत शर्मा , अजय अग्रहरि महेंद्र शर्मा , लालू मोदनवाल आदि लोग रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh