Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आपका रक्तदान किसी जरूरतमंद के लिए साबित होगा वरदान : डाॅ आरए.वर्मा



सुलतानपुर।केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के सात साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सेवा कार्य के दूसरे दिन शनिवार को पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, युवा मोर्चा सहित अन्य मोर्चों के 20 कार्यकर्त्ताओं ने रक्तदान किया।शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा की अगुवाई में शहर के गोमती अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने रक्तदान को महादान एवं पुण्य का काम बताया।उन्होंने कहा आपका रक्तदान किसी जरूरतमंद के लिए वरदान साबित होगा।उन्होंने सरकार की प्रशंसा करते कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी घातक लहर को जिस तरह से केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार ने कुशल प्रबन्धन से नियंत्रित किया है वह एक मिसाल है।उन्होंने कहा सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा व सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाकर 20 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण तो किया ही है वही सरकार ने दिसम्बर तक देश के 90 करोड़ से अधिक लोगों के टीकाकरण के दो डोज लगाने के रोडमैप को भी अन्तिम रूप दे दिया है।जिला अध्यक्ष ने केन्द्र की मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि पिछले सात वर्षों में सरकार ने अन्तिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाओं को पहुँचाने का काम किया है।
सेवा कार्य के जिला प्रमुख एवं महामंत्री धर्मेन्द्र बबलू ने बताया कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत शनिवार को पार्टी के 20 कार्यकर्त्ताओं ने रक्त दान किया।शनिवार को रक्तदान करने वाले प्रमुख लोगों में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष डाॅ प्रीति प्रकाश,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजादार हुसैन, रेनू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, संजीव वर्मा, सरदार हुसैन,राम प्रताप वर्मा, शुभम सिंह , राजेन्द्र वर्मा आदि शामिल रहे।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि रविवार 30 मई को भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे।तत्पश्चात सेवा कार्य के तीसरे व अन्तिम दिन 372 सेक्टर के एक -एक गांव में भाजपा पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि जाएंगे और विभिन्न सेवा कार्य करेंगे।इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का भी कार्यक्रम हैं। इस मौके पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामेन्द्र प्रताप सिंह, इन्द्रजीत वर्मा आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh