Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दक्षिणमुखी काल भैरव मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास में जुटी ग्राम सभा व मंदिर सेवा समिति : महराजगंज

महाराजगंज-आजमगढ़- दक्षिणमुखी काल भैरव मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास में जुटी ग्राम सभा व मंदिर सेवा समिति बतादेे कि,आजमगढ़ जिले के महाराजगंज बाजार में स्थित भैरव बाबा का विशाल एवं अति प्राचीन मंदिर है| मान्यता है कि भगवान शिव के आदेश पर दक्ष प्रजापति के यज्ञ को विध्वंस करने के बाद काल भैरव दक्षिणमुखी होकर यहां विराजते हैं |मंदिर की महत्ता और लोकप्रियता दूर दूर तक फैली हुई है |श्रद्धा व आस्था की दृष्टि से महाराजगंज भैरो बाबा के नाम के कारण जाना जाता है| भैरव बाबा मंदिर की उत्पत्ति के विषय में किम्वदंतियां और जनश्रुतियां पौराणिक काल तक ले जाती |यहां दर्शन एवं मनौतिओं के लिए दूर दूर से लोग आते हैं |यह मंदिर परिसर आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर व सगड़ी तहसील के मध्य जमीनी व विकास विवाद में झगड़ा हुआ है | जबकि बुढ़नपुर तहसील के उसूर कुड़वा ग्राम सभा का इसपर अधिकार है |परंतु मंदिर के रखरखाव वपरिसर में दुकानों के अतिक्रमण के कारण मंदिर परिसर अपनी भव्यता और सुंदरता खो रहा है| हालांकि मौजूदा प्रधान इस स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं |इसके लिए उनके द्वारा साफ सफाई व दुकानों के प्रबंधन से संबंधित कई कदम उठाए जा रहे हैं| परन्तु देखना यह है कि प्रशासन, सरकार एवं स्थानीय प्रबंधन समिति का प्रयास कहां तक सार्थक होता है|


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh