Latest News / ताज़ातरीन खबरें

देवदूत व परलोक पत्रकार नारद जी की धूम धाम से वर्चुअली तरीक़े से मनाई गई जयन्ती

फूलपुर। अखिल भारतीय विद्यायर्थी परिषद की तरफ़ से फूलपुर कस्बा में देवदूत व परलोक पत्रकार नारद जी की जयंती धूम धाम से वर्चुअली तरीक़े से मनाई गई। इस दौरान पत्रकार जगत से जुड़े कोरोना वैरियस के रूप में कार्य कर रहे लोगो को उनके घर जा कर शाल, सेनिटराइजर और मास्क देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर
महानगर कार्यालय मंत्री (गोरखपुर) प्रांजल जायसवाल ने कहा कि हर क्षेत्र मे पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। यही वजह रही है कि उन्हें समाज का दर्पण कहा जाता है। उन्होंने कहा कि नारद जी को विष्णु भगवान के परम भक्तों में से एक माना जाता है। देवर्षि नारद मुनि विभिन्न लोकों में यात्रा करते थे, जिनमें पृथ्वी, आकाश और पाताल का समावेश होता था ताकि देवी-देवताओं तक संदेश और सूचना का संचार किया जा सके। भगवत भक्ति की स्थापना, प्रचार एवं लोककल्याण ही इनके जीवन का मूल उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा की नारद मुनि की जयंती को पत्रकार दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। संचालन नगर मंत्री अभिषेक सोनी ने किया। इस मौके पर मंटू मोदनवाल, विवेक विश्वकर्मा, रामलखन जायसवाल, संदीप, अखिलेश सोनी, शिवम, अमन गुप्ता, शुभम बरनवाल, विमल गुप्ता मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh