Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पंचायतें आदिकाल से निरन्तर किसी न किसी रूप में कार्यरत रही- उपजिलाधिकारी

कादीपुर, सुल्तानपुर : पंचायतें आदिकाल से निरन्तर किसी न किसी रूप में कार्यरत रही- उपजिलाधिकारी,भारत के प्राचीनतम उपलब्ध ग्रन्थ ऋग्वेद में ‘सभा’ एवम् ‘समिति’ के रूप में लोकतांत्रिक स्वायत्तशासी संस्थाओं का उल्लेख मिलता है। इतिहास के विभिन्न अवसरों पर केन्द्र में राजनैतिक उथल पुथलों के बावजूद सत्ता परिवर्तनो से निष्प्रभावित रहकर भी ग्रामीण स्तर पर यह स्वायत्तशासी इकाइयां पंचायतें आदिकाल से निरन्तर किसी न किसी रूप में कार्यरत रही हैं।
उपरोक्त बातें कादीपुर विकासखंड अंतर्गत रानीपुर कायस्थ गांव में प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्रामपंचायत की प्रथम बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि
पंचायती राज व्यवस्था उ० प्र० में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, और जिला पंचायत आते हैं। पंचायती राज व्यवस्था आम ग्रामीण जनता की लोकतंत्र में प्रभावी भागीदारी का सशक्त माध्यम है। 73वाँ संविधान संशोधन द्वारा एक सुनियोजित पंचायती राज व्यवस्था स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया गया है।प्रदेश सरकार संवैधानिक भावना के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं को अधिकार एवं दायित्व सम्पन्न करने के लिए कटिबद्ध है। बैठक को क्षेत्राधिकारी कृष्ण कांत सरोज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान ग्रामपंचायत की नवगठित कार्यकारिणी अब सबको साथ लेकर गांव के विकास में अपना योगदान दे तथा अपने गांव को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाते हुए दूसरी ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा बने यही मेरी शुभकामनाएं है।
नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमती अनीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत की प्रथम बैठक में समितियों का गठन किया गया जिसमें छ समितियों में से तीन समितियों की सभापति स्वंय प्रधान श्रीमती अनीता श्रीवास्तव तथा निर्माण कार्य समिति के सभापति यज्ञनारायण मिश्रा, जलप्रबंधन समिति की सभापति श्रीमती पूजा श्रीवास्तव स्वस्थ एवं समाज कल्याण समिति की सभापति रसीदुलनिशा सर्वसम्मति से चयनित हुए।आये हुए अतिथियों का ग्रामपंचायत की तरफ से प्रधान अनीता श्रीवास्तव व बीरू श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह शाल भेंट कर नागरिक अभिनन्दन किया।
बैठक में सभी सदस्यों के अलावा अमित श्रीवास्तव बीरू, अंकित श्रीवास्तव आंसू, राहुल श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, हरीश चंद्र श्रीवास्तव,हरिहर श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव, ठाकुर प्रसाद मिश्र, अशोक कुमार वर्मा,सभाजीत मिश्रा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh