Latest News / ताज़ातरीन खबरें

माहुल में सोशल डिस्टनसिंग धड़ाम,नियम विरुद्ध खुल रही सारी दुकाने : माहुल


माहुल(आज़मगढ)फूलपुर तहसील क्षेत्र की बाजार माहुल में नियम विरुद्ध खुल रही सारी दुकानों से बाजार में काफी भीड़ इकट्ठा हो रही।जिससे बाजार में जाम की स्थित उत्पन्न हो रही।बाजार में दुकानदार कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे।पर तहसील से लेकर पुलिस प्रशासन तक कुम्भकर्णी नींद में सो रहा।
सरकार द्वारा कोविड 19 की रोकथाम व इससे बचाव हेतु पूरे उत्तर प्रदेश में आंशिक लॉक डाउन लगाया है।जिसमे फल,सब्जी,दूध,किराना इत्यादि आवश्यक बस्तुओ की दुकानों को प्रतिबंध से मुक्त रखते हुए रोजाना सुबह सात बजे से दिन में 11 बजे तक खोलने की अनुमति दे रखी है।बाकी की सारी दुकानों को बंद रखने की घोषणा की है ।पर माहुल बाजार में आलम यह है कि चाहे वह मिठाई की दुकान हो या फिर जनरल स्टोर या कपड़े की दुकान सारी दुकाने धडल्ले से खुल रही।पुलिस कर्मियो को देख कर लोग अपना अपना शटर गिरा लेते है और उनके जाने के बाद पुनः दुकान खुल जाती है।जिससे बाजार में भीड़ भाड़ हो रही।दुकानदार से लेकर खरीददार तक कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौन साधे हुए हैं।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी फूलपुर रावेंद्र सिंह का कहना है सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की जिम्मेदारी सबकी है।जो भी कोरोना की इस गाइडलाइन का उलंघन करते पकड़ा जायेगा उसपर कठोर कार्यवाही होगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh