Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भूखे नही रहेंगे अब क्षेत्र में असहाय : फूलपुर


फूलपुर।स्थानीय तहसील फूलपुर में कोरोना संक्रमण के कोरोना कर्फ़्यू के दौरान पूर्ण बन्दी में बेसहारा ब्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए तहसील फूलपुर स्थित पुरानी बिल्डिंग में कम्युनिटी किचन सेन्टर की स्थापना की गई।जिसके संचालन के लिए राजस्व निरीक्षक फूलपुर यशवन्त यादव व कस्बा लेखपाल नागेन्द्र तिवारी को प्रभार दिया गया।भोजन बनाने के लिए प्राथमिक विद्यालयो में नियुक्त रसोइयों को लगाया गया है।यहां से भोजन बना कर रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म के बगल रहने वाले भिक्षाटन करने वाले परिवार बॉस के सामान बनाने वाले बांसफोड़ परिवार व बनवासी गरीब परिवार अन्य तहसील के अलग बगल रहने वाले परिवारों में वितरण किया जाता है।मौके पर उपस्थित सामुदायिक किचेन प्रभारी लेखपाल नागेन्द्र तिवारी ने बताया कि ढेड़ से दो सौ पैकेट रोज बनाया जाता है दोपहर 12 बजे तक वितरण घूम घूम कर किया जाता है,दूसरी मीटिंग शाम सात बजे तक वितरण हो जाता है।वितरण ओर किचन की निगरानी तहसीलदार फूलपुर नवीन प्रसाद स्वम देखते है।पूड़ी सब्जी व रोटी सब्जी वितरण किया जा रहा है।सब्जी का प्रकार अलग अलग होता है कभी सूखी तो कभी रसेदार वितरण के दौरान सहयोग के लिए संग्रह विभाग के कर्मचारी रहते है।आज आलू परवल की सब्जी और पूड़ी बन रही है।इस अवसर पर सलमान आदि कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh