Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां कई लोग हुए घायल : फूलपुर


फूलपुर आजमगढ़ मंगलवार फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ऊदपुर में कई सालों से चल रहे जमीनी विवाद जो आज दो पक्षों के बीच मारपीट में बदल गई जमकर चली लाठियां तथा कई लोग मारपीट में घायल हो गए मौके पर पहुंची 112 नंबर घायलों को टैंपू में बैठा कर अस्पताल ले गई जानकारी के अनुसार बता दे ऊंदपुर के रहने वाले कमरुद्दीन व बदरुद्दीन पुत्र समसुदीन विपक्षी का नाम घनश्याम लोहार बताया जाता है जबकि इन दोनों का लड़ाई झगड़ा कई सालों से जानवर बांधने को लेकर चल रहा था लेकिन आज सुबह लगभग 10:00 बजे बदरुद्दीन ने अपने घर के सामने रेलवे की सरकारी जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा कर रखा है इसी बात को लेकर विपक्षी घनश्याम लोहार जबरदस्ती इनके घर के सामने अपनी भैंस को ले जाकर बांध दिया तथा बदरुद्दीन के मना करने के बावजूद घनश्याम लोहार नहीं माने इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी बात इतनी ज्यादा बढ़ चुकी कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जबकि कुछ महिलाओं को चोट आई तो कई युवकों को गंभीर चोटें आई और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए।
जब अगल-बगल के अन्य लोगों से पूछा गया लोगों ने कहा कि ए कमरुद्दीन और बदरुद्दीन आपस में पट्टी दार हैं अगल-बगल घर है और इनके घर के सामने रेलवे विभाग की जमीन है जिस पर कई सालों से कमारूद्दीन व बदरुद्दीन गाय भैंस के लिए कच्चा मकान बना रखा है जिससे विपक्षी जबरदस्ती आए दिन मारपीट व झगड़ा करने के फिराक में रहता है जबकि कई बार फूलपुर कोतवाली में झगड़े के मामले में कई प्रार्थना पत्र भी दिए गए हैं।
लोगों ने कहा कि घनश्याम लोहार का इनके सामने कुछ नहीं है जबरन गाय भैंस बांधते रहते हैं जिससे विवाद आए दिन होता रहता है। जिसके चलते आज दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिसे अस्पताल ले जाया गया इसकी सूचना जब कोतवाली में दी गई पुलिस प्रशासन दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के बाद पुलिस प्रशासन ने कहा कि यह तो रेलवे विभाग की संपत्ति है जिस पर अवैध ढंग से सभी लोगों ने कब्जा कर रखा है और इस बारे में कई एप्लीकेशन भी मिल चुका है।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि मौके की जांच कर दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh