Latest News / ताज़ातरीन खबरें

माहुल में 200 लोगों का हुआ कोविड की जाँच

माहुल(आज़मगढ़)सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अहरौला में रविवार को यहां के चिकित्साधिकारी डॉ0योगेश कुमार गौतम के नेतृत्व में कैम्प के माध्यम से 2 सौ से अधिक लोगो की कोरोना जांच एंटीजेन किट के माध्यम से की गई।
डॉ0 योगेश कुमार गौतम द्वारा अस्पताल परिसर में लगाया गया कोरोना जांच कैम्प सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक चला।इस कैम्प की सबसे बड़ी बात यह रही कि चिकित्साधिकारी के साथ ही साथ अहरौला थाने के सब इंस्पेक्टर जावेद अख़्तर व यहां की पुलिस मार्ग पर आने जाने वाले साइकिल व मोटरसाइकिल सवार राहगीरों को रोक कर जांच हेतु निवेदन करते नजर आए।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 योगेश कुमार गौतम ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में कोरोना जांच तो हो ही रही ।इसी के साथ ही साथ कोरोना कि रोकथाम हेतु टीकाकरण भी किया जा रहा।जिसमे 18 बर्ष से अधिक उम्र के लोगो का टीकाकरण किया जा रहा।उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए रजिस्टेशन करा कर नियत तिथि पर आप टीकाकरण करा कर कोरोना मुक्त भारत के सपने को साकार करने में महती भूमिका का निर्वहन करे।
इस अवसर पर डॉ सुनीता पांडेय,रविशंकर गिरी विंध्याचल आदि रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh