Latest News / ताज़ातरीन खबरें

थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 10 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद स्कूटी बरामद - लखनऊ

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिलों को चोरी कर उन्हें दूसरे जनपदों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चिनहट पुलिस ने सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की एक स्कूटी के अलावा अलग-अलग कंपनियों की दस मोटरसाइकिलें बरामद की है।
सरगना सहित इस गिरोह के सदस्य चोरी के जरिए कमाए धन से मौज-मस्ती कर रहे थे। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि इस गिरोह के लखनऊ के चिनहट सहित अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सक्रिय होने की बात काफी दिनों से प्रकाश में आ रही थी।

इस संबंध में उन्होंने ने एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के निर्देश और एसीपी प्रवीण मलिक के नेतृत्व में चिनहट पुलिस की एक टीम गठित की गई थी। इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे की टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर गिरोह के सरगना बाराबंकी जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पहाड़पुर निवासी सुरजीत यादव, चिनहट के लौलाई गांव निवासी देशराज कन्नौजिया, काशीराम कॉलोनी लौलाई निवासी शशिकांत गौतम व उपरोक्त निवासी रामसूरत यादव उर्फ सूरज को सिकन्दर पुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। इस गिरोह का सरगना सुरजीत है, जबकि सूरज बाइक मिस्त्री है जो चोरी की मोटरसाइकिलों का चन्द मिनट में नक्सा बदल देता है।

इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे के मुताबिक पकड़े गए आरोपियो ने पूछताछ में अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि भीड़भाड़ एवं एकान्त स्थानों पर खड़ी मोटरसाइकिलों को मास्टर चाबी लगाकर चोरी करने के बाद उनके इंजन चेसिस नम्बर मिटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाने के बाद उन्हें कम दामों पर दूसरे जनपदों में बेच देते थे। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी का कहना है कि पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ में पता चला है कि इनका एक संगठित गिरोह है जो राजधानी लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों में चोरी-छिपे रहकर बाईकों की चोरी करता है। उन्होंने ने बताया कि इसके बारे जांच-पड़ताल की जा रही है और उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग भी जल्द ही पकड़ लिए जायेंगे।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो की निशानदेही पर चोरी की एक स्कूटी के अलावा दस चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है। बताया जा रहा है कि इस गुड वर्क पर खुश होकर पुलिस कमिश्नर डी.के ठाकुर ने पुलिस टीम में शामिल इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक सुदर्शन सिंह, उपनिरीक्षक अजय शुक्ला, उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, कांस्टेबल कृष्णा सिंह, कांस्टेबल गीतम सिंह, कांस्टेबल हितेश सिंह, कांस्टेबल सूर्यकांत त्रिपाठी, कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल विकास बाबू, कांस्टेबल विष्णु कुमार, कांस्टेबल अजय सिंह व कांस्टेबल अरविंद कुमार को शाबाशी देने के साथ-साथ इनाम देने की घोषणा की।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh