Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लोक निर्माण विभाग की नजरें किधर है गड्ढा युक्त सड़कें इधर हैं : फूलपुर,


फूलपुर, आजमगढ़ मंगलवार बेमौसम बारिश की वजह से जलमग्न सड़कें खोल रही है गड्ढा मुक्त सरकारी दावे का पोल ।बारिश से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है क्योंकि आने जाने वाले राहगीरों का गड्ढों में भरे पानी के छींटे से कपड़े तो खराब हो ही रहे हैं गड्ढों में फंसने और गिरने का भी भय बना हुआ है ।
बता दें कि फूलपुर निजामाबाद रोड फूलपुर से लगभग 8 किलोमीटर रोड फूलपुर से लाही डीह बाजार तक अति जर्जर वह गड्ढा युक्त है किसी बड़ी गाड़ी के आने जाने पर अन्य राहगीरों को रोड व रोड के किनारे गड्ढे होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दूसरी सड़क जो फूलपुर निजामाबाद रोड पर मुंड़यार ईदगाह नामक बाजार से फूलपुर नगर पंचायत में लखनऊ बलिया मुख्य मार्ग पर जाकर मिलती है लगभग 1 किलोमीटर लंबी है। उसकी भी हालत दयनीय है जिसे अभी कुछ महीने पहले आधा अधूरा गड्ढा मुक्त किया गया था इससे यह साबित होता है की या तो सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है या तो सरकार गड्ढा मुक्ति के लिए पर्याप्त धन मुहैया नहीं करा रही है या तो लोक निर्माण विभाग सारी स्थिति को देखते हुए आंखें बंद किए हुए हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh