Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोटे के चुनाव पांचवी बैठक का कोई हल नही ,विवाद को देखते भारी पुलिस फोर्स तैनात

अतरौलिया।आजमगढ़ के अतरौलिया में भी दोहराया जा सकता है बलिया कांड।बता दे कि अतरौलिया के भदेवा,मझौली गांव में कोटे के चयन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। पांचवी बार भी खुली बैठक में कोई हल नहीं निकला सका, जबकि आज भी बवाल होने की सूचना पर भारी पुलिस वल पहुंची और इस बार भी खुली बैठक में कोटे के चयन को लेकर कोई हल नहीं निकला तथा अगली तारीख 25 नवंबर निर्धारित की गई ।एडीओ पंचायत बाबूराम यादव ने बताया कि सभी ग्रामवासी लोगों की राय है कि जो भी मतदाता ग्राम पंचायत के हैं वह सब इकट्ठा नहीं हो पाए हैं अतः कुछ समय दिया जाए। लोगों को 2 दिन का समय दिया गया तथा आज समय कम होने की वजह से पुनः 25 नवंबर को दावेदार प्रत्याशीयो से लिखित लिया गया है कि 25 तारीख को कोई मौका नहीं दिया जाएगा ।कुल 4 प्रत्याशी हैं जिसमें एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया बाकी तीन प्रत्याशियों का की राय के अनुसार 25 नवंबर को गुप्त मतदान के जरिए कोटा चयन कराया जाएगा ।यह चयन पंचायत मतदाता सूची के के आधार पर कराया जाएगा। भाजपा नेता प्रमोद सिंह ने बताया कि कोटे के चयन को लेकर तीन बार वीडियो से मिला और कहा भी कि जो समूह द्वारा चयनित है उनको वहां भेज दीजिए लेकिन नहीं भेजा गया ।जब सीडीओ से मिलकर कहा तो कहा गया जुलाई के पहले के समूह को वरीयता दी जाएगी ।वीडियो अतरौलिया ने कहा कि हाथ उठाकर मतदान कराया जाए जिसको मैंने बार-बार मना किया और कहा भी कि बलिया में इतनी बड़ी घटना हुई है फिर भी वीडियो नहीं माने,आज फिर वही प्रक्रिया की गई। इसको लेकर मैं उप जिलाधिकारी से भी मिल चुका हूं और कहा कि जो भी प्रत्याशी हैं उन्हीं के पैसे जमा करा के गुप्त मतदान कराया जाए फिर भी वीडियो मेरी बात को नहीं सुन रहे। इससे तो यही लगता है कि बलिया की घटना अतरौलिया में भी हो सकती है। कोटे के चयन को लेकर बवाल होने की सूचना पर थाना प्रभारी अतरौलिया दिनेश कुमार यादव ने भारी फोर्स तथा पी ए सी तैनात कर दी, जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके। इस मौके पर एडीओ पंचायत बाबू राम यादव ,सेक्रेटरी सुरेंद्र चंद्र गुप्ता तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh