Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जहरीली शराब पीने से पहले पत्नी दूसरे दिन पति की मौत : खुटहन

खुटहन जौनपुर 13 मई सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में जहरीली शराब पीने से पति पत्नी की मौत हो गई।जबकि अन्य बगल गांव में एक मौत बताई गई। मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिवार को उचित सुविधाएं देने का आश्वासन दिया ।
पकड़ी गांव में निवासी पन्नालाल नोना का 40 वर्षीय बेटा रामवृक्ष नोना मंगलवार को गांव में ही अवैध अड्डे पर बेची जा रही शराब खरीद कर लाया और दोनों पति पत्नी रात में पिए और सुबह भी पिए जिसके बाद बुधवार की दोपहर में 38 वर्षीय मीना पत्नी राम वृक्ष की तबीयत खराब हुई । परिजन आनन-फानन में उसको खेतासराय एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां हॉस्पिटल बंद मिला और वापस लौटते समय पत्नी मीना ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। वही पति की तबीयत भी खराब होने लगे थी। पेट में ऐठन मरोड़ दर्द था ।जिसके बाद रामवृक्ष को शाम जिला हॉस्पिटल भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि यह जहरीली शराब पीने से मौत हुई है । शाराब की शीशी भी दिखाई। मृतक की बड़ी बेटी अंजना ने भी कहा कि माता पिता की दारु के सेवन करने के बाद ही उन्हें दर्द हुआ और यह दारू जहरीली थी। इसी से पीने से मौत हुई । इधर जहरीली दारु पीने के मामले को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसमें आधा दर्जन मौत दिखाया गया ।आनन-फानन में मौके पर एडीएम भू राजस्व, एसडीएम सदर राजेश वर्मा, एसपीआरए त्रिभुवन सिंह, सीओ रणविजय सिंह एसओ जगदीश कुशवाहा पहुंच गए और परिजनों से पूछताछ की इस दौरान परिजनों के निशानदेही पर तीन लोगों को हिरासत में ले लिए। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी, उसी वह शराब जहरीली थी। आरोपी मौके से फरार हो गया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh