Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ईद में भाई चारे का दे परिचय साथ मे कोविड19 का करें पालन

जलालपुर अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश कोरोनावायरस महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के तरीके से कल ईद के त्यौहार को मनाए जाने के लिए थाने परिसर में हुई मीटिंग के अनुसार मुस्लिम समाज पूरी तरीके से नियमों का पालन करते हुए त्यौहार को मनाया जाने के लिए कटिबद्ध है त्यौहार के हिसाब से ईद की सेवइयां के साथ जो खानपान का रिवाज है मीट मुर्गा मछली उसी तरीके से सभी लोग नियमों का पालन करने में लगे हुए हैं जिससे आपसे भाईचारा समाज में बना रहे और इस कोरोना काल से भी लड़ा जा सके पुलिस प्रशासन का भी इसमें अच्छा सहयोग है और अपील भी किया गया है कि सब लोग शांतिपूर्ण त्यौहार को मनाएं लेकिन वही कुछ पुलिस वाले अनायास ही गलियों में पहुंचकर अपनी वसूली के चक्कर में त्योहार में भंग डालने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन को भी बदनाम करने का काम कर रहे हैं जबकि इस कोरोनावायरस के चलते मुस्लिम समाज ने खुद ही संकल्प लिया हुआ है कि हम सभी मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आपसी प्रेम और भाईचारे को देखते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाएंगे कोतवाल मनीष कुमार सिंह को चाहिए कि नए नए भर्ती हुए रंगरूट पुलिस वालों को यह भी समझा दे कि वह जनता के मित्र हैं ना कि शत्रु और इसी नजरिए से लोगों के बीच पेश आएं अन्यथा प्रशासन के साथ-साथ सत्ता भी बदनाम होती दिखेगी वर्तमान सत्ता के नेता गण भी त्यौहार को प्रेम पूर्वक मनाया जाने के लिए सहयोग के लिए आगे आना चाहिए एकाएक कुछ गलियों में पहुंचे पुलिस के सिपाहियों से पूर्व चेयरमैन समाजवादी पार्टी के नेता अबुल बशर अंसारी से पुलिस वालों से होती बहस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जोरों से चल रहा है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh