Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर सर्किल में मचा हड़कंप, पवई के बाद अब दीदारगंज में जहरीली शराब काण्ड अबतक सात की मौत

आजमगढ़। जहरीली शराब से गुरुवार को सात और लोगों की मौत हो गई। इस कांड में अब तक कुल 27 लोग जान गंवा चुके हैं। इस बार दीदारगंज थाना क्षेत्र के अरनौला और इमादपुर में लोगों की मौतें हुई हैं। पवई थाना में हुई मौतों के बाद दीदारगंज में शराब पीने की मौत से पूरे फूलपुर सर्किल में हडकम्प मच गया है। 4 लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
दीदारगंज के अरनौला में बुधवार को चार लोगों की मौत और इमदादपुर में गुरुवार को तीन लोगों की मौत हुई। वहीं पुलिस मौतों को छुपाने में लगी है। जहरीली शराब कांड में मौतों का आंकड़ा जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। आला अधिकारियों की निष्पक्षता पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं। इमादपुर निवासी जोगिन्दर राजभर (42) पुत्र राम दवर , संजय राजभर (40) पुत्र समारू, केशव (41) पुत्र सुरेन्द्र की मौत हो चुकी है। अरनौला गांव निवासी लोचन पुत्र खदेरू व फेंकू पुत्र रिबई राजभर की भी मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 2 आदिवासी (नाम अज्ञात) जो गांव में रहकर भीख मांग कर जीवन यापन करते थे की भी मृत्यु जहरीली शराब पीने से हो गई है। चार लोग सुरेश, खजांची, देवी चरन और रवि राजभर गंभीरावस्था में जौनपुर जिले शाहगंज में भर्ती कराए गए हैं। दोनों गांवों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh