Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लालगंज तहसील का हुआ सेनेटाइजिंग : उपजिलाधिकारी लालगंज

लालगंज आजमगढ उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि   तहसील लालगंज में सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार कराया जा रहा है सभी सफाई कर्मचारियों के पास उपलब्ध सामानों का तहसील कंट्रोल रूम से सत्यापन कराकर सफाई कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में स्वर्ण टेशन की सामग्री उपलब्ध करा दी गई है दिन बुधवार को सभी गांव में अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन कराया गया इसी प्रकार तहसील के छोटे-छोटे कस्बा बाजार कंजहित बरडीहा मोड़ निहोरगंज सिधौना गोसाई की बाजार मेहनाजपुर देवगांव गोसाईगंज पल्हना सरावा मुडहर नरसिंहपुर नगरपंचायत लालगंज सहित आदि समेत सैनिटेजेशन का कार्य कराया जा रहा है खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायतअधिकारी द्वारा सभी कर्मचारियों को सैनिटाइजर हाइपोक्लोराइट ब्लीचिंग पाउडर स्प्रे मशीन आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गई हैं अगर किसी गांव में सफाई कर्मचारी के ना जाने की शिकायत प्राप्त होगी तो उस सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी इस हेतु सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है की प्रतिदिन गांव में सैनिटाइजेशन के सत्यापन के लिए किसी कर्मचारी की ड्यूटी लगा कर सत्यापन कराएं और इसकी सूचना कंट्रोल रूम में भी दें साथ ही अब प्रतिदिन तहसील कंट्रोल रूम से लेखपाल के माध्यम से इस बात का भी सत्यापन कराया जा रहा है कि किस गांव में सफाई नहीं हो रही है सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया है की सैनिटाइजेशन का कार्य कहीं भी प्रभावित नहीं होना चाहिए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh