Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लॉक डॉउन की चौतरफ़ा उड़ रही धज्जियां

आजमगढ़ के बिलरियागंज कस्बा के पुराना चौक स्थित सब्जी मंडी में सुबह लगभग साढ़े आठ बजे का दृश्य लाकडाउन का नहीं हो रहा है पालन लोग जीने के लिए तैयार नहीं है मरने पर है आमदा तो प्रशासन के साथ एस ओ धर्मेंद्र कुमार सिंह व एस आई ओमप्रकाश यादव प्रथम बार बार चेतावनी दे रहे हैं लेकिन,, दिल है कि मानता नहीं,, पर भीड़ लगाते हुए सब्जी ,व सामान खरीदते हुए लोग कैमरे में कैद हुए अब लोगों को इस बिमारी से बचना होगा और परिवार को बचाना होगा वहीं एस ओ धर्मेंद्र कुमार सिंह से इस भीड़ के लिए पुछा गया तो उन्होंने बताया कि आज देख लेते हैं ग्यारह बजे के बाद अगर दुकान बंद नहीं होती है तो अब दुकानदार का कटेगा चालान जिसकी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी हमें लोगों को बचाने का आदेश है और लोग बच कम रहें हैं लेकिन आगे से दुकान बंद कर पीछे से दुकान से सामान वितरण करते हुए जरुर देखे जा रहे है जबकि लोगों को इस समय अपने व अपने परिवार व समाज के लिए सोचना चाहिए कि जब हम नहीं होंगे तो सामान खरीदेगा कौन और बेचेगा कौन लोगों से बार बार अपिल कि जा रही है कि अपने बचिये लोगो को बचाइए और जितने समय प्रशासन अनुमति दिया है उसमें सामान वितरण करिये


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh