Latest News / ताज़ातरीन खबरें

घायल व्यक्ति की तहरीर को बदलकर मनगढ़ंत तहरीर बनाकर मामले को दबाने व जबरन सुलह समझौता कराने के लिए दबाव बना रही घोसी पुलिस : मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना /मऊ  : घायल व्यक्ति की तहरीर को बदलकर मनगढ़ंत तहरीर बनाकर मामले को दबाने व जबरन सुलह समझौता कराने के लिए घोसी पुलिस दबाव बना रही है मनगढ़ंत तहरीर में पुलिस ने मृत व्यक्ति को भी मुलजिम बना दिया है|कोतवाली घोसी क्षेत्र के सोनाडीह गांव में विगत 1 मई को दीवानी न्यायालय से विवादित भूमि पर स्थगन आदेश के बावजूद गांव के जनार्दन पांडेय व उनके पुत्र नीरज, बागीष ,मनीष ,रामा ,अखंड ,छोटू ,तथा स्वर्गीय श्याम चरण पांडेय के पुत्र छोटू आदि ने अपने पड़ोसी रमेश चंद्र पांडेय की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा की नियत से मंडई बनाकर रखने लगे जिस पर रमेश चंद पांडे ने उन्हें बताया कि यह विवादित भूमि है तथा स्थगन आदेश भी है आप लोग इस पर मंडई ना रखें इसी बात पर विपक्षी गण आग बबूला हो गए और मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए रात भूत से फावड़ा लाठी डंडा लेकर जान से मारने के लिए टूट पड़े रमेश अपनी जान बचाकर अपने घर के पास भागा और घर की महिलाएं बच्चे उनको बचाने के लिए घर से निकले तो विपक्षी मनबढ़ो ने घर की महिला पूनम पांडेय पत्नी रमेश चंद्र पांडेय उम्र 50 वर्ष गोविंद नारायण अनंत वह रिद्धिदा पांडे को भी मारपीट कर घायल कर दिया मन बढ़ो ने घर में 85 वर्षीय वृद्धा धर्म राजी देवी को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी बुरी तरह से मारा पीटा पूरे परिवार को मारने पीटने के पश्चात मोबाइल फोन लूटकर भाग गए जिसकी
लिखित सूचना रमेश चंद पांडेय ने कोतवाली घोसी को दी जहां तैनात दीवान लक्ष्मीकांत यादव तहरीर को लेकर रख लिया और कहां की जाइए पीड़ित रमेश चंद्र के सिर में गंभीर चोटें आई हैं तथा घर की महिलाओं को भी काफी चोट आई बावजूद इसके एक भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची पीड़ित का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में कराया गया तथा एक्सरे जिला चिकित्सालय मऊ सीटी स्कैन आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय मैं कराया गया घटना से जहां पूरा परिवार दहशत में है वही पुलिस पीड़ित को धमकी दे रही है तथा सुलह समझौता कराने के लिए दबाव बना रही है घोसी कोतवाली में तैनात दीवान लक्ष्मीकांत यादव से पीड़ित ने 5 मई को जब एफ आई आर की कॉपी मांगी तो उन्होंने यह कहां की कुछ माल मुद्रा खर्च करेंगे तभी काफी मिलेगी नहीं तो आप सुलह कर लो जिस पर प्रार्थी ने कहा कि सुलह तो हम नहीं करेंगे इसके बाद दीवान ने कहा की थाने से चले जाइए बहुत कहने सुनने के बाद 6 मई को एफ आई आर की कॉपी दी गई जिसमें पूरी तहरीर को ही बदल दिया गया है तथा मजे की बात यह है कि एक मृत व्यक्ति स्वर्गीय श्याम नारायण को भी मुलजिम बनाया गया है तथा श्याम नारायण के पिता के नाम की जगह उनके पोते राम हर्ष लिखा गया है जिससे स्पष्ट होता है कि घोसी कोतवाली पुलिस शासन प्रशासन की मंशा पर पानी फेरने में जुटी हुई है तथा पीड़ित को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है 1 मई की घटना के बाद भी आज तक पीड़ित के घर पुलिस नहीं पहुंची जिससे मन बढ़ आज भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh