Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गाइडलाइन का पालन न करने से 250 लोगों पर केस दर्ज : खुटहन


खुटहन जौनपुर 4 मई विकासखंड खुटहन के अंतर्गत पंचायत निर्वाचन की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने के मामले में ओलमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष व उनके चचेरे भाई सहित ढाई सौ समर्थको पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन, आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 के गाइडलाइनों का अनुपालन न करने के संबंध में ओलमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबीद्दीन उनके चचेरे भाई अकरम सहित ढाई सौ अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बतादे कि वार्ड नंबर 17 से शहाबुद्दीन की चाची अकीला बानो को चुनाव जीतते ही सैकड़ों समर्थक चौराहे पर नारेबाजी शुरू कर दिए। पुलिस और पीएसी बल ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें चौराहे से खदेड़ दिया। वहां से निकले समर्थक बोलेरो और मोटरसाइकिल से जुलूस निकाल नारेबाजी करते पटैला बाजार पहुंच गये। जहाँ जमकर आदर्श आचार संहिता और कोविद 19 की धज्जियां उड़ाई गयी। मौके पर पहुँची पुलिस को देख सभी अपने घरों में भाग गए। मंगलवार को भी पुलिस बल ने पटैला बाजार और गांव में फ्लैग मार्च निकाल शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh