Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पत्रकार बना गांव का मुखिया : दीदारगंज


दीदारगंज-आजमगढ़:विकास खंड व तहसील मार्टीनगंज क्षेत्र के भादों गांव निवासी एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता एवम ग्रामीण पत्रकार अशोसिएसन के तहसील अध्यक्ष मृदुभाषी ब्यवहारकुशल एवम शोषितों मजलूमों के हर सुख दुःख के साथी बृजेश पाठक ने ग्राम पंचायत चुनाव में दूसरी बार पुनः अपनी किस्मत की आजमाईश की और दूसरी बार सफलता हाथ लग ही गई और ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हो गये इन्होंने अपने निकटतम प्रति द्वंदी शाहिद को 377मतों से पराजित किया बृजेश पाठक को कुल 899मत मिले जब कि इनके क़रीबी हरीब शाहिद को 522मत मिले । कुल 2942 मत पड़ा । भादों गांव की आबादी लगभग सात हजार के करीब है जिसमें हिन्दू मुस्लिम दोनों सम्प्रदायों के लोग निवासी हैं जिस गांव में एक मात्र ब्राम्हण परिवार भी निवास करता है ऐसे में इस परिवार को गांव की बागडोर सौंप कर ग्रावासियों ने गंगा जमुनी तहजीब की एक मिशाल पेश की है जिसके लिए नव निर्वाचित ग्राम प्रधान वृजेश पाठक ने समस्त ग्रामवासियों को बधाई दी है वहीं एक पत्रकार के ग्राम प्रधान चुने जाने से पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई तमाम शुभचिंतकों ने इनके शानदार प्रदर्शन पर इनको बधाईयां दी हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh