Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर ब्लॉक त्रिस्त्रीय पंचायत चुनाव के मतगणना की ताज़ा रिपोर्ट : डिघिया से अंजुम 243 मत विजयी , कैथोलि से शीला 632 मत विजयी,खैरुद्दीनपुर से अमरावती 188 मत विजयी। फूलपुर देहात से 655 मतों से पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव की माता निवर्तमान प्रधान दुलारी देवी विजयी हुई जब कि अन्य की मतगणना ....

फूलपुर। त्रिस्त्रीय पंचायत चुनाव के मतगणना के लिए रविवार को निर्धारित समय से एक घण्टा देरी से शुरु हुए मतगणना में हल्की फुल्की झड़प के बीच मतगणना का कार्य शुरु हुआ। 89 ग्राम पंचायतों प्रधान पद 647 बीडीसी पद सहित ग्राम पंचायत सदस्य व जिलापंचायत सदस्यों के मतगणना के लिए ऊदपुर स्थित फ़रहान कान्वेंट पब्लिक स्कूल में बने कुल 12 काउण्टर पर मतगणना धिमिगति से होता रहा जिसमें समाचार लिखे जाने तक ज्यादातर ज़ीत हार के मामलों से पर्दा नही उठ सका था । जब कि कई बार मतगणना के दौरान हो रहे एजेंटों प्रत्याशियों के विवाद के चलते मतगणना प्रभावित भी होता रहा जिससे अतिरिक्त समय लगते रहे जिसमे फूलपुर। पंचायत चुनाव की मत गणना के दैरान ज़िला पंचायत सदस्य के दो प्रत्याशियों के पति में नोक झोंक हो गई। स्थल पर मतपत्र को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। उनके बीच पहले तो कहासुनी हुई। इसके बाद पुलिस पहुची रूम नंबर एक से पूर्व महाप्रधान राजकुमार और भाजपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को खीचकर बाहर निकाल राजकुमार को जम कर पीटा। इस दौरान पूरे स्कूल में अफरा तफरी का मौहाल बन गया। दोनो लोगो को पुलिस ने बाहर निकाल दिया। जब कि कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत मतगणना कार्य सम्पादन में काफ़ी दिक्कतें पेश आती रहीं सामाजिक दूरी का पालन जहां नही हो पा रहा था वहीं ज़ीत का जश्न मनाने से भी लोग बाज़ नही आए व नारेबाज़ी भी करते जीते उमीदवार दिखे। समाचार लिखे जाने तक डिघिया से अंजुम 243 मत विजयी , कैथोलि से शीला 632 मत विजयी,खैरुद्दीनपुर से अमरावती 188 मत विजयी। फूलपुर देहात से 655 मतों से पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव की माता निवर्तमान प्रधान दुलारी देवी विजयी हुई जब कि अन्य की मतगणना चल रही थी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh