Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भारी दुर्व्यवस्था के बीच शुरु हुआ मतगणना : अतरौलिया

अतरौलिया ।भारी दुर्रव्यवस्थाओं के बीच सुबह 10:00 बजे शुरू हुई मतगणना। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रामनाथ धनंजय डिग्री कॉलेज में रविवार सुबह 8:00 बजे से शुरू होनी थी किंतु पर्याप्त मेंज , कुर्सी की व्यवस्था ना होने के कारण मतगणना काफी गहमागहमी के बीच लगभग 2 घंटे विलंब से शुरू हुई। गेट पर प्रत्याशी अभिकर्ता का प्रवेश समय से पहले ही करा दिया गया जबकि शासन के निर्देशानुसार ना तो उनका थर्मल स्कैनिंग किया गया और ना ही उन्हें सैनिटाइज कराया गया ।जिसके कारण प्रत्याशियों द्वारा बार-बार शोर-शराबा किया जा रहा था वही चार टेबल कड़ी धूप में लगाए जाने से मतगणना कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।मीडिया कर्मियों के लिए बने टेंट में स्वास्थ्य विभाग का कब्जा रहा जिससे मीडिया कर्मी धूप में खड़े होकर कवरेज करते रहे।इस मौके पर आर ओ भवानी शंकर शुक्ला ने बताया कि फर्नीचर की व्यवस्था सही न होने के कारण मतगणना काफी विलंब से शुरू हुई ।टेबल कुर्सी लगाने में लगभग 2 घंटे विलंब हुआ जिसके कारण मतगणना 10:00 बजे से शुरू की गई ।कुछ टेबल टेंट की कमी के कारण धूप में ही लगे हैं जिस कमी को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा।
शाम 5 बजे तक धीमी मतगणना के चलते प्रधान पद के 15 उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित हो सका तो वही बी ड़ी सी पद के 5 लोगो को विजयी घोषित किया गया।मतगणना स्थल पर भारी दुर्व्यस्था देखने को मिली लोग पानी के लिए इधर उधर भटकते रहे।स्थल पर एक इंडिया मार्का हैंड पाईप लगी थी जिसमे बालू निकल रहा था। प्रत्याशी अभिकर्ता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई तो कोविड-19 का जमकर उल्लंघन किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh