Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोविड19 में प्रतिनिधियो ने बढाये सहायता के लिए हाथ....अखिलेश यादव ने दिये एक करोड़ रुपये की....

आजमगढ़ वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच जिले के अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार के लिए जनप्रतिनिधि आगे आने लगे हैं। जिससे कोविड संबंधित सभी जीवन रक्षक दवा, आक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आजमगढ़ सदर संसदीय सीट के सांसद अखिलेश यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरवां के विस्तार के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं। जबकि विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के सपा विधायक डाॅ.संग्राम यादव ने विधायक निधि कोष से 100 शैय्या अस्पताल अतरौलिया को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। विधानसभा क्षेत्र आजमगढ़ सदर के सपा विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने 25 लाख रुपये दिए हैं। गोपालपुर विधायक नफीस अहमद ने भी डीएम को पत्र भेज अपनी निधि से 25 लाख की रकम देने की बात कही है । उन्होंने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में लिखा है कि विधानसभा क्षेत्र सदर के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में कोविड महामारी के लिए दवा, आक्सीजन एवं उपकरण के लिए 25 लाख रुपये अवमुक्त करें। उधर, विधानसभा क्षेत्र लालगंज(सुरक्षित) सीट के बसपा विधायक आजाद अरिमर्दन ने भी 25 लाख रुपये विधायक निधि से अवमुक्त करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने विधायक निधि कोष से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कघटघर लालगंज व अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा, पल्हना एवं महिला स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में चिकित्सा संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। कहाकि ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तत्काल व्यवस्था की जाए, कोविड जांच के लिए आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की जाए और कोविड से संबंधित सभी जीवन रक्षक औषधियों और रेमडेसिविर इंनजेक्शन और पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था की जाए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh