Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सिद्धार्थ हॉस्पिटल क्षेत्रवासियों को अपनी चौबीस घण्टे सेवाएं प्रदान कोविड 19 में निभा रही सक्रियता

सुल्तानपुर कादीपुर ।कादीपुर ।कोविड़ 19 महामारी में जहाँ सरकार ने सारे सरकारी अस्पतालों की ओ पी डी सेवाएं बंद कर दी वही कस्बा स्थित सिद्धार्थ हॉस्पिटल क्षेत्रवासियों को अपनी चौबीस घण्टे सेवाएं प्रदान कर रहा है , सिद्धार्थ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने एक मुलाकात में बताया कि मानव सेवा ही मेरा धर्म है , डॉ मंगला बताते है कि मेरे स्वर्गीय पिता डॉ गुरुदीन लाल श्रीवास्तव भी पेशे से डॉ थे ,और वह सदैव क्षेत्र में रहकर जनता की सेवा की है , उन्ही की प्रेरणा से मुझे भी उनका आशीर्वाद मिला है कि मैं जनता की सेवा कर सकूं। डा मंगला कहते है कि उपचार के माध्यम से मैं किसी के जीवन की रक्षा कर संकू यह मेरा परम् सौभाग्य है , प्रश्न के उत्तर में उन्होंने स्वीकार किया कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है ,अब गांव ही नही बल्कि कोई परिवार नही बचा जहाँ कोरोना दस्तक न दिया हो , सवालों के जबाबो में उन्होंने यह भी कहा कि इस संक्रमण के दौर में मन के कोने में यहसाश तो होता है कि कही संक्रमण की चपेट में न आ जाऊ परन्तु रोगियों के सेवा का जो भाव मेरे मन मे है वह प्रबल हो बार बार कहता है कि रोगियों की सेवा बराबर करता रहूँ , डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा बेटा व बेटी दोनो गोरखपुर से डॉक्टरी की पढ़ाई एम बी बी एस कर रहे है , बेटी का फोन आता है कि पापा अस्पताल कुछ दिनों के लिए बंद कर दीजिए , भावुक हो डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि मैं जब तक जीवित हूँ ,जरूरत मन्दों की सेवा करता रहूंगा । डॉ मंगला ने कहा कि यद्यपि कोविड़ 19 के सारे बचाव व भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही लोगो का उपचार हो रहा है , हर दिन अस्पताल को सेनेटराइज किया जाता है ,तथा प्रवेश द्वार पर प्रत्येक ब्यक्ति की थर्मल स्क्रिनिग व जांच कर ही प्रवेश दिया जाता है । डॉ मंगला के साथ उनके अन्य सहयोगी डॉ डॉ जे बी सिंह व स्टाफ पूरे मनोयोग से रोगियों का उपचार कर रहे है । ड़ॉ श्रीवास्तव ने कहा कि सीमित संशाधनों में ही लोगो को बेहतर इलाज दिया जा रहा है ।क्षेत्र व नगर में इस महामारी के दौरान डॉ श्रीवास्तव द्वारा मरीजो को जो सेवाएं दी जा रही है उसकी आम चर्चा हो रही है ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh