Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया बाज़ार में जमकर उड़ाई जा रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

अतरौलिया ।बाजार में जमकर उड़ाई जा रही कोरोना गाईडलाइन की धज्जियां,दुकानों पर भीड़ द्वारा नही हो रहा कोविड नियमों का पालन।बता दे कि नगर पंचायत और आस पास कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। काफी लोग कोरोना वायरस की भेंट चढ़ चुके हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोग ना तो सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और ना ही किसी नियम को मानने को तैयार हैं। ताजा मामला अतरौलिया बाज़ार में देखने को मिला है जहां पर सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर सामान की खरीदारी कर रहे हैं और उसमें से कईयों ने तो मास्क भी नहीं लगाया है। सोशल डिस्टेंसिंग की बात ही क्या करें वहां पर खड़े होने तक की जगह नहीं है। लोग एक दूसरे से सट कर खड़े हो रहे और किसी प्रकार के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कोविड-19 का खतरा बढ़ गया है और पूरे बाजार में वायरस फैलने का खतरा है। ऐसी जगहों पर जिम्मेदार लोग भी नजर नहीं आ रहे हैं। लाख दावे करने वाला शासन प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है, जिसे अब जनता से कोई मतलब नहीं। शासन प्रशासन जनता से किसी प्रकार के नियम का पालन नहीं करवा रहा है। यदि इसी तरह से चलता रहा तो कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं बचेगा जो कोरोना से संक्रमित न हो जाए। यह खतरा इतना बड़ा है लेकिन जनता इसे हल्के में ले रही है और किसी प्रकार की नियम का पालन नहीं कर रही है। वही नगर पंचायत में इन दिनों लग्न का सीजन होने की वजह से काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है जिससे करो ना वायरस संक्रमण का खतरा बना हुआ है। दुकानों पर ना सैनिटाइजर है और ना ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। पैसों की लालच में दुकानदार खुद कोविड-19 नियमों को दरकिनार कर रहे हैं तथा सामाजिक दूरी का भी उल्लंघन किया जा रहा है। दर्जनों मौत के बाद भी नगर प्रशासन कोविड-19 का पालन कराने में पूरी तरह फेल साबित हो रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh