Education world / शिक्षा जगत

मास्टर दादी की लाडली बनी डाक्टर...एरा मेडिकल कॉलेज के अंतिम वर्ष में रचा इतिहास


●लोगों ने डाक्टर श्रेया की कामयाबी पर दिया शुभकामनाएं व आशीर्वाद

सुलतानपुर:- साधारण परिवार में जन्मी असाधारण प्रतिभा की धनी बढैयाबीर निवासी राजेश सिंह (बब्लू) की पुत्री श्रेया सिंह शुरू से ही पढ़ने में बहुत तेज रही। पिता राजेश सिंह व्यवसायिक तो माता ग्रहणी तथा दादी अध्यापिका होने के साथ घर में पढ़ाई-लिखाई का अच्छा माहौल होने के चलते श्रेया सिंह की दोस्ती सिर्फ किताबों से रही, जिसके चलते अपने दम पर आज इस मुकाम तक पहुंचकर इतिहास रच दिया। श्रेया की कामयाबी से बढैयाबीर मोहल्ला ही नही जनपद के लोगों ने बेटी श्रेया की कामयाबी पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्रेया सिंह ने राजधानी लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के घोषित परिणाम में शानदार सफलता अर्जित करते हुए डाक्टर बन गई है। श्रेया की कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh