Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच निज़ामाबाद का मेला शांतिपूर्ण ढंग से बीता विसर्जित की गई प्रतिमाएं

●प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच निज़ामाबाद का मेला शांतिपूर्ण ढंग से बीता विसर्जित की गई प्रतिमाएं


निज़ामाबाद आज़मगढ़ निज़ामाबाद का भैया दूज पर लगने वाला मेला प्रशासन के कड़ी चौकसी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से बीता।पहले आशंका जताई जा रही थी कि कोविड-19 को देखते हुए मेले में कम भीड़ रहेगी मगर सभी आशंकायो को धता बताते हुए मेले में भीड़ जबरदस्त थी ज्यों ज्यो रात हो रही थी भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी।थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह अपने लाव लश्कर के साथ पूरे मेले का चक्रमण करते रहे मेले में चक्रमण के दौरान कुछ शोहदे भी पकड़े गए जिसकी थाना प्रभारी द्वारा खूब खातिरदारी भी की गई मेले में थाना प्रभारी का ख़ौफ़ रहा कि मेला शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।यह प्रशासन के लोगो की मेहनत का फल था कि मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ क्योकि प्रशासन के लोग बराबर मेले का चक्रमण करते रहे।आज प्रशासन की कड़ी निगरानी में लगभग 3 बजे से मूर्तियो के विसर्जन का कार्यक्रम शुरू हुआ जो काफी रात तक चला।विसर्जन में श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए और गणेश लक्ष्मी के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।मूर्तियो के विसर्जन के दौरान मूर्तियो के दर्शन के लिए लोग घरों के दरवाजों पर खड़े नजर आए।d j के भक्ति गीतों पर थिरकते हुए युवाओं ने अबीर गुलाल खूब उड़ाए।अंत मे नम आंखों से श्रद्धालुयों ने प्रशासन द्वारा खोदवाये गए गड्ढे में जयकारा लगाते हुए मूर्तियो को विसर्जित किये।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh