Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मतदाता पुनरीक्षण पंजीकरण का शुभारंभ : निज़ामाबाद

●मतदाता पुनरीक्षण पंजीकरण का शुभारंभ उप जिलाधिकारी निज़ामाबाद द्वारा मां बुद्धा नेशनल महाविद्यालय में किया गया

निजामाबाद आजमगढ आज माँ बुद्धा नेशनल महाविद्यालय निजामाबाद पर उप जिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण /मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें राजीव रत्न सिंह द्वारा बताया गया कि ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01-01 2021 को 18 वर्ष पूर्व हो रही है या ऐसे मतदाता जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 2003 या इसके पूर्व है पर अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है ऐसे लोगों का नाम सूची में दर्ज कराने के लिए फार्म -6 भरना है ।(2)मतदाता पुनरीक्षण के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटे न और न ही किसी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में अंकित न रह जाए ।(3)नया नाम बढ़ाने के लिए फार्म -6 भरे। (4) अपात्र मतदाता जैसे मृतक ,डबल,शिफ्टेड का नाम विलोपित करने के लिए फार्म- 7 भरा जाएगा ।(5) नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे मतदाता का नाम/ पिता का नाम /आयु आदि में परिवर्तन के लिए फार्म -8 भरा जाएगा ।(6) मतदाता सूची में 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को चिन्हित कर सत्यापन किया जाना भी आवश्यक है। (7) मतदाता पुनरीक्षण का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 17 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा। विशेष तिथि 22-11- 2020 28- 11 -2020 , 5-12 -2020, 13 -12-2020 को निर्धारित है। इस अवसर पर रजिस्टार कानूनगो निर्वाचन चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, सुपरवाइजर के रूप में अजय कुमार श्रीवास्तव ,आनंद कुमार यादव ,और मां बुद्धा नेशनल महाविद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार यादव ,प्राचार्य डॉ0 शुलभि सौरव,दिवाकर राय,मुकेश राय, सुरेंद्र यादव ,सत्य प्रकाश मौर्य आदि लोग उपस्थित थे

आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh