Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मेडिकल कॉलेज में भर्ती नौ मरीजों ने दम तोड़ा कोरोना संक्रमितों की हुई मौत जिले में मौत का सिलसिला जारी


आजमगढ़। राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह आजमगढ़ व तीन मऊ जिले के निवासी हैं। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि जनपद के शहर कोतवाली निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति का मंगलवार की रात साढ़े 12 बजे व 55 वर्षीय शिवानंद तिवारी की शाम में 5.05 पर मौत हो गई। इसी क्रम में तरवा थाना क्षेत्र के 68 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार की प्रातः 7ः30 बजे, तहबरपुर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार 6.15 बजे मौत हुई। इनके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र की 42 वर्षीय ममता निगम की बुधवार की प्रातः 8.30 बजे, उप जिलाधिकारी सदर के आवासीय कॉलोनी मोहल्ला रैदोपुर निवासी 67 वर्षीय कृपाशंकर बुधवार की प्रातः 8.30 बजे मौत हो गई। दूसरी तरफ मऊ के कोतवाली निवासी 65 वर्षीय अनिल अग्रवाल बुधवार को दिन में 11.35 बजे, 60 वर्षीय सुषमा तिवारी को बुधवार को 7.15 बजे, 50 वर्षीय प्रतिमा पांडेय बुधवार की प्रातः 5.15 बजे मौत हो गई। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की बाबत सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस दे दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh