Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दीदारगंज पुलिस ने शांति भंग की आशंका की धारा में 2 हजार लोगों को किया पाबंद जमानत ना लेने पर 200 लोगों के खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट

●दीदारगंज पुलिस ने शांति भंग की आशंका की धारा में 2 हजार लोगों को किया पाबंद

●जमानत ना लेने पर एसडीएम मार्टिनगंज ने 200 लोगों के खिलाफ जारी किया गैरजमानती वारंट


दीदारगंज/आजमगढ़ : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दीदारगंज थाना की पुलिस पूरी तरह से सतर्क है ।शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में थानाध्यक्ष दीदारगंज संजय कुमार सिंह ने बताया कि दीदारगंज थाना क्षेत्र में शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु 2000 लोगों को शांति भंग की आशंका की धारा 107/16 में तथा 250 लोगों को धारा 117 में पाबंद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह धारा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए संभावित लोगों पर लगाई जाती है । जो लोग निरुद्घ किए गए है, उनके द्वारा चुनाव में अशांति फैलाने का अंदेशा रहा होगा। इस धारा में निरुद्घ करने के लिए कोई मानक नही तय होता। पाबंद होने की नोटिस लोगों के घर तक पुलिस द्वारा पहुंचाई गई है, जिसमें जमानत ना कराने वाले 200 लोगों के खिलाफ मार्टिनगंज उप जिलाधिकारी ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। वहीं यह धारा किसानों के लिए गले की फांस बन गई है, किसान जमानत के लिए खेत में गेहूं की खड़ी फसल की कटाई मड़ाई को छोड़कर तहसील का चक्कर लगाने को विवश हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh