Latest News / ताज़ातरीन खबरें

त्रिस्तरीय पंचायत में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के लिए बड़े ही हषोल्लास के साथ जुटे रहे वही अपनी जीत के लिए इष्ट देव के सामने ठेके मथ्था

आजमगढ़ पंचायत चुनाव लेकर 7 व 8 को बड़े उत्साह पूर्वक किया गया पर्चा दाखिल इसी कड़ी में विकासखंड मार्टिन आजमगढ़ पहले दिन 7 को पर्चा दाखिल करने के लिए काफी लंबी कतारों में लगना पड़ा पुलिस की व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त दिखाई दी नामांकन प्रक्रिया लगभग 8:00 बजे से चालू हुई देर शाम तक चलती रहे 7 को एकादशी का पावन मुहूर्त देखकर लोगों ने बढ़-चढ़कर नामांकन किया मार्टिनगंज में पहले दिन 514 प्रधान पद के प्रत्याशी 478 क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें महिलाओं ने भी चढ़ बढ़कर भाग लिया वही एसडीएम दिनेश मिश्रा ने बताया कि यहां नामांकन का आज प्रथम दिन है जिसे हर जगह चुस्त एवं दुरुस्त व्यवस्था की गई है किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े दूसरे दिन 8 को भी पर्चा दाखिल करने वालों का उत्साह रहा लेकिन पहले दिन के अपेक्षा दूसरे दिन अधिक मात्रा में नहीं थे दूसरे दिन विकासखंड के तरफ से कुछ खामियां नजर आई जिसने पहले दिन पानी का स्टाल लगाया गया था मास्क का कड़ा प्रबंध किया गया था लेकिन दूसरे दिन न कहीं पानी का स्टाल लगाया गया था न ही मास्क पर विशेष जोर रखा गया जितने भी प्रत्याशी आए कुछ लोगों से बात किया गया तो विकास का एजेंडा लेकर चुनाव में उतरने की बात कही


वहीं विकासखंड मार्टिनगंज आजमगढ़ पंचायत चुनाव का नामांकन 7 व 8अप्रैल को बड़े उत्साह के साथ हुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत के जितने भी प्रधान पद के प्रत्याशी एवं क्षेत्र पंचायत के प्रत्याशी ने बखूबी नामांकन करने के लिए बुधवार को एकादशी का दिन होते हुए भी शुभ मुहूर्त में ग्राम कुंभ के प्रधान पद के प्रत्याशी श्रवण कनौजिया अपने ही ग्राम के डी बाबा की पूजा अर्चना करके नामांकन करने के लिए मार्टिनगंज पहुंचे और नामांकन किया और मौखिक रूप से कहा के विकास के लिए मैं कटिबद्ध हूं विकास करता रहूंगा गरीबों की सहायता में लगा रहूंगा और चुनाव जीतने के बाद देव बाबा के अस्थान का जो अधूरा काम है उसको पूर्ण किया जाएगा यही मनोकामना लेकर चुनाव मैदान में उत्तरा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh