Education world / शिक्षा जगत

मां काली मूर्ति का धूम धाम से किया गया स्थापना

देवलास ,मऊ, स्थानीय व्लाक बड़रांव क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा भीरा कोट तक्थ पर माता कालीका जी की मुर्ति की स्थापना हुआ है। तब से यहां प्रति वर्ष यज्ञ का कार्यक्रम का शुभारंभ शुरू होता है।पुजन भजन कीर्तन मन्त्रों उच्चारण के साथ सम्पन्न होता है। तत्पश्चात भंडारे एवं प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम के आयोजन कार्ता रिटायर्ड पुलिस सब-इंस्पेक्टर महातम राजभर के अध्यक्षता में आयोजित होता है। विभिन्न कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में भजन गायक, अनिल सरगम,गायक टिल्लू राजभर, ढोलक वादक ,एवं रमेश, कवि छट्ठू विवेक, बिरजू मास्टर आदि आकषर्ण केन्द्र रहे इस मौके अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, महेंद्र राजभर,राम अवतार, अनिल राजभर , पुजारी दूईज राजभर सत्यदेव यादव, बुद्धू चौहान, रामप्यारे चौहान,सुरेश, महिला शोभा राजभर आदि अनेक महिला, पुरूष क्षेत्र वासी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh