Latest News / ताज़ातरीन खबरें

झांसे में पड कर एक् व्यक्ति 20 हजार रु के ठगी का शिकार होकर हुआ बेहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

•दो लाख लेकर लगा मगन होने,बैंकमे जब पैसा की जगह कागज निकला तो लगा रोने

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत श्रीनगर सियरहां हरिजन बस्ती निवासी भीम राम ने पटवध सरैया स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा की शाखा से अपने खाते से₹20000 निकाला उससे दो फ्राड करने वाले व्यक्ति मिले फ्रॉड व्यक्तियों ने भीम राम को कपड़े और पॉलिथीन में बंधे दो लाख रुपए की गड्डी का झांसा देकर उसके हाथ से नगद ₹20000 ले लिए और बोले की इस रुपए को आप अपने बचत बैंक खाते में डाल दीजिएगा किसी से कुछ मत बताना और वह दोनों व्यक्ति₹20000 लेकर चंपत हो गए बाद में भीम राम जब वापस बैंक में ₹200000 जमा करने गया और पॉलिथीन हटाया तो देखा कि कागज की गड्डी बनी हुई है वह अपने को ठगा महसूस करते हुए परेशान हो गया। वहां उपस्थित कर्मचारियों ने इसकी सूचना बिलरियागंज थाने पर दी सूचना मिलते ही बिलरियागंज थाना अध्यक्ष मय हमराह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगे। फ्रॉड करने वाले व्यक्ति मौके से फरार हो चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे से जानकारी हासिल करने में जुटी है। पीड़ित भी इस मामले मे थाना मे लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh