Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 18 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख


दीदारगंज/आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव के प्राथमिक पाठशाला के बगल सिवान में गुरुवार दिन में 11:00 बजे जर्जर बिजली के तार व ट्रांसफार्मर के बीच हुई शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से बगल में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई, ग्रामीणों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 4 किसानों के 18 बीघा फसल जलकर खाक हो गई। पीड़ित किसानों में गुफरान अहमद पुत्र समसुद्दीन, ओम प्रकाश यादव पुत्र मटरु यादव, तेजू यादव पुत्र झिन्नू यादव, जैतू यादव पुत्र झिंगई शामिल है। निवर्तमान प्रधान रईस अहमद ने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के संग पहुंचकर आग पर किसी तरह से काबू पाया तथा सूचना पर पुलिसकर्मी तथा हल्का लेखपाल राहुल कुमार ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया तथा कहा कि पीड़ित किसानों की हर संभव मदद की जाएगी। गांव के मोहम्मद तैयफ, मैनुद्दीन, मोहम्मद अजहर, जोगिंदर, रियाजुद्दीन तथा पीड़ितों ने बताया कि कई बार जर्जर तार को बदलने के लिए शिकायत की गई किंतु जर्जर तार को बदला नहीं गया, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगी। समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh