बिलरियागंज में 12129 पेड़ो का वृक्षारोपण
बिलरियागंज/ आजमगढ़ । स्थानीय नगरपालिका परिषद बिलरियागंज के गुलवा गौरी प्राईमरी स्कूल के प्रांगण एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर पालिका परिषद सभी एरिया में कुल 12129 पेड़ लगाए गए जिसमें चेयरमैन मीना पासवान राजेश पासवान के मौजुदगी जगह जगह पेड़ लगाया व एक दूसरे को फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया मौके पर उपस्थित चेयरमैन मीना पासवान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पेड़ लगाया जिसकी देख भाल सफाई कर्मचारी हमेशा करते रहेंगे और समय समय पानी भी देते रहेंगे।वहीं दूसरी तरफ इओ प्रदीप कुमार शुक्ला ने कहा कि आज भीषण गर्मी का कारण ज्यादा पेड़ कटना है और बारिश आदि में पेड़ की भूमिका अधिक है अतः शुद्ध हवा जल आदि के लिए पेड़ लगाए जाना आवश्यक है।
पुर्व चेयरमैन आरिफ़ खान ने लोगों को पेड़ लगाए जाने के लिए पेड़ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं मौके पर सभी कर्मचारियों के साथ सभासद मौजूद रहे जगह जगह पेड़ लगाते रहे।मौके पर सभासद इसरत जहां , अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुसर्रत बानो,अबु तालिब, उर्मिला देवी ,अनवार अहमद, मकसूद अहमद,शाहीन फलाही,सदफ नाज़नीन,राजु पासवान,धीरज यादव,भीमा यादव,किरन देवी,मो आसिफ, साधना, प्रिन्स वर्मा, राहुल यादव, सोमारी देवी,उद ई यादव,अभिशेख कुमार राय, रामनयन यादव, दुर्गावती देवी, सुर्य प्रकाश श्रीवास्तव के साथ नगर पालिका परिषद के कर्मचारी वरिष्ठ वड़े बाबू रफिऊल्लाह आजमी, जैयप्रकाश सोनकर, अजीत कुमार, विजय यादव, रुस्तम,सोनू आदि के साथ पुर्व चेयरमैन आरिफ़ खान, विरेन्द्र विश्वकर्मा,मंजु विश्वकर्मा,आफाक मंजर, आदि महिला व पुरुष सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave a comment