Crime News / आपराधिक ख़बरे

शादी समारोह में तीन सिपाहियों ने की जमकर फायरिंग, छः लोग घायल, तीन की हालत गंभीर


गाजीपुर। गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के आलम पट्टी स्थित एक मैरेज हॉल में शुक्रवार रात शादी में डीजे बजते समय हंगामा हुआ जो बड़े विवाद का रूप ले लिया। नशे में धुत सिपाही कमरे में खुद को बैठाए जाने से नाराज होकर दो अन्य साथियों को बुलाकर शादी में फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग सभी को तुरंत अस्पताल लेकर भागे। जहां तीन की स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 साथ ही तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें दो सिपाही पद पर सोनभद्र और वाराणसी में तैनात हैं। बिरनो थाना क्षेत्र के पिरथीपुर निवासी नरेंद्र कुशवाहा के भतीजे अनिल कुशवाहा की शादी आलम पट्टी स्थित एक मैरेजलॉन में शुक्रवार की रात हो रही थी। दुल्हन के पिता और सोनभद्र पीएसी में तैनात सिपाही गुलाब सिंह ने अपनी बेटी की शादी में रविंद्र नाथ सिंह यादव को बुलाया था, जो 34 बटालियन पीएसी भुलनपुर में सिपाही के पद पर तैनात हैं। 
।आरोप है कि वो नशे में होने के कारण डीजे बजते समय हंगामा कर रहे थे। जिन्हें बराती व घराती पक्ष द्वारा समझा बुझाकर एक कमरे में बैठा दिया गया। लेकिन उस कमरे से निकलने के करीब 2 घंटे बाद करीब रात 12 बजे रविंद्र नाथ सिंह यादव शादी कार्यक्रम में अपने तीन अन्य साथी के साथ पहुंचे। आरोप है कि वे असलहा लेकर आए थे और जान से मारने के नियत से गोली चलाने लगे, जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान घराती और बराती पक्ष के 6 लोग घायल हो गए। उधर, फायर करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोप है कि फरार हुए आरोपियों में रवींद्र नाथ सिंह के अलावा दूसरी की पहचान अरविंद सिंह यादव के रूप में हुई है, जो वाराणसी जिले में डालय 112 में ड्राईवर के पद नियुक्त है। 


इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ये लोग हुए घायल-धर्मेंद्र कुशवाहा निवासी चिलार थाना नंदगंज, अनिल सिंह कुशवाहा निवासी चिलार थाना नंदगंज, पंकज निवासी टोरडपुर थाना भांवरकोल, निखिल तिवारी निवासी श्याम नगरमकान नं0 55 थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर, बिकेंद्र कुशवाहा निवासी अरजायीपुर थाना नोनहरा, अंकित कुशवाहा निवासी हैसी जनपद गाजीपुर।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh