Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विश्व जल दिवस के अवसर पर उमापति मॉडर्न वेलफेयर सोसाइटी फूलपुर के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन

विश्व जल दिवस के अवसर पर उमापति मॉडर्न वेलफेयर सोसाइटी फूलपुर के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने जल संरक्षण के महत्व के बारे में अपने विचार रखे। संस्था के प्रबंधक गोविन्द कुमार यादव ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण, मानव एवं जीव जंतु हित में जल को बचाना बहुत आवश्यक है क्योंकि जल को बचाकर ही जीवन को बचाया जा सकता है क्योकि प्राकृतिक संसाधन बहुत सीमित मात्रा में ही हैं। हम सभी का यह दायित्व है कि गांव-गांव में जन जन को जल संरक्षण एवं जल की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया जाय। इस अवसर पर रजनीश बेनवंशी ने भी बरसात के जल को संरक्षित करने तथा बूँद-बूँद जल बचाने हेतु जनमानस को जागरूक होने की अपील की। इस अवसर पर बृजेश त्रिपाठी, शिवम श्रीवास्तव, कुलजीत सिंह, राज गौरव मौर्य, बृजेश यादव, आदर्श वर्मा, विष्णु मोदनवाल, मनोज बिन्द, आशीष कुमार, अभिषेक, प्रतीक राय, राहुल मिश्र, अजय गुप्ता, मनीष चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh