Crime News / आपराधिक ख़बरे

Azamgarh।फाइनेन्स कम्पनी खोलकर धोखाधड़ी से पैसे जमा करवाकर लेने 03 अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ - मेंहनगर ।फाइनेन्स कम्पनी खोलकर धोखाधड़ी से पैसे जमा करवाकर लेने 03 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना विवरण_वादी की तहरीरी सूचना थाना स्थानीय पर दी कि हम प्रार्थी गण के द्वारा सक कम्पनी ग्रामीण इंडिया निधि लिमिटेड फाइनेन्स मेंहनगर में संचालित थी जिसमे क्षेत्र के तमाम एजेन्ट व कम्पनी के मालिक सोनू सिंह उर्फ सुमित सिंह के विश्वास पर हम लोगो ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रतिदिन उक्त संस्थान मे रूपया जमा करते थे जब कि हम लोगो का निर्धारित समय भुगतान की पूरी हो चुकी थी तो उक्त रूपये को अपने एजेन्ट के माध्यम से रूपया भुगतान कराने के लिए ग्रामिण इंडिया निधि लिमिटेड फांइनेन्स मेंहनगर जनपद आजमगढ के कार्यालय पर पहुचने पर सोनू सिंह उर्फ सुमित सिंह मौके पर सस्था प्रवन्धक मिले आश्वासन दिये कि आप का पैसा भुगतान कर दिया जायेगा वादीगण अपने एजेन्ट के साथ आश्वासन देता रहा दिंनाक 06.01.2024 ई0 को वादीगण को प्रबन्धक सोनू सिंह उर्फ सुमित सिंह द्वारा डाटते फटकारते हुये गाली गलौज करने लगा औऱ कहा कि कोई भी रूपया वापस नही होगा। जहा जाना है जाओ और उपस्थित एजेन्टों द्वारा भी गाली दिया गया। हम लोगो के साथ उक्त संस्था शाखा प्रबन्धक व कम्पनी के डायरेक्टर इत्यादि पदाधिकारी द्वारा प्रलोभन दे कर सम्पूर्ण जमा किये गये पैसे को धोखा धडी कर हड़प जाना चाह रहे है ।

 जब कि हम प्रार्थीगण का किसी का 36 हजार रूपया किसी का 85 हजार रूपया व किसी का 50 हजार रूपया व किसी का 27 हजार रूपया व किसी का 46 हजार रूपया या 39 हजार रूपया इत्यादि 18 हजार रूपया 12 हजार रूपया इसी प्रकार हम प्रार्थीगण ने अपनी सामर्थनुसार जमा किये गये रूपये उक्त लोगो द्वारा नही दिया जा रहा है जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 28/24 धारा 406/420/504/506 भादवि पंजीकृत हुआ । 


विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 467/468 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा ब्रांच मैनेजर/डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी विनय खंड- 4 गोमती नगर लखनऊ 3- कंपनी की HR रीता सिंह जो धीरेंद्र सिंह की सास है। 4- डायरेक्टर अभिषेक सिंह जो धीरेंद्र सिंह का भतीजा है का नाम प्रकाश मे आया । 


गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 01.03.24 को निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त्त से संबंधित कुछ अभियुक्त लखनऊ से आए हैं ग्रामीण इंडिया निधि लिमिटेड फाइनेंस बैंक के संबंध में लखराव पोखरा के पास बैठकर आपस में बातचीत कर रहे हैं यह जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर अभियुक्त 

1.धीरेंद्र कुमार सिंह पुत्र राम कुमार सिंह निवासी करीमनगर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई 

2.अभिषेक सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी करीमनगर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई 3.रीता सिंह पत्नी प्रेम सागर सिंह निवासी दानपुरवा थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा को लखराव पुलिया से समय 10.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त धीरेन्द्र के पास से एक रेडमी मोबाइल, एक ही नंबर के दो आधार कार्ड, एक  ड्राइवरी लाइसेंस, एक  पैन कार्ड, एक  एटीएम कार्ड, अभियुक्त अभिषेक के पास से एक मोबाइल ओप्पो, एक ही नंबर के दो आधार, अभियुक्त रीता के पास से एक ओप्पो का मोबाइल, एक ही नंबर के दो आधार कार्ड बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया। 


पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 28/24 धारा 406/420/504/506/467/468 भादवि थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास – 
1. मु0अ0सं0 92/22 धारा 409/420/406 भादवि थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ बनाम धीरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी करीमनगर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई।

गिरफ्तार अभियुक्त - 
1.धीरेंद्र कुमार सिंह पुत्र राम कुमार सिंह निवासी करीमनगर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई 
2.अभिषेक सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी करीमनगर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई 
3.रीता सिंह पत्नी प्रेम सागर सिंह निवासी दानपुरवा थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा 
बरामदगी का विवरणः-
1- 03 मोबाइल, 06 आधार कार्ड, एक  ड्राइवरी लाइसेंस, एक  पैन कार्ड, एक  एटीएम कार्ड
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1- निरीक्षक जयप्रकाश यादव, का0 उदयभान गुप्ता, का0 वसीम, म0आ0 दीक्षा मिश्रा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh