Latest News / ताज़ातरीन खबरें

तीन दिवसीय बहराइच महोत्सव का गेंदघर मैदान में हुआ रंगारंग शुभारम्भ

बहराइच - मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, एमएलसी पदमसेन चौधरी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, बलहा की सरोज सोनकर, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, सीडीओ रम्या आर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी दिपेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन, उद्यमियों, व्यापारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की गरिमायी उपस्थिति में फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर 03 दिवसीय बहराइच महोत्सव का भव्य शुभारम्भ किया। 

इस अवसर पर खुले आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ें गये तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वंदना गीत, गणेश वन्दना व गीत प्रस्तुत किये गये। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों तथा श्री अन्न व रसोईया प्रतियोगिता के लिए सजाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा श्री अन्न तैयार की खीर व अन्य व्यंजनों का आनन्द भी लिया। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. निषाद ने प्रदेश के सभी जनपद में महोत्सव के आयोजन हेतु प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से युवा पीढ़ी को जनपद के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पौराणिक महत्व को समझने का अवसर मिलेगा। महोत्सव के माध्यम से हम अपनी विरासत को आगे आने वाली पीढ़ी को सौंप सकेंगे। 

जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रभारी मंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी तथा उनकी टीम बधाई देते हुए मीडिया बन्धुओं से आग्रह किया कि आयोजन के प्रचार-प्रसार में सहयोग प्रदान करें। 
प्रभारी मंत्री ने कहाकि बहराइच जैसे आकांक्षात्मक जनपद में ऐसे आयोजन लोगों के लिए एक अवसर है। डॉ. निषाद ने कहा कि मण्डलीय सरस मेला 2024 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वय सहायता समूहों के स्टाल से जिले के स्वयं सहायता समूहों को नये उत्पाद तैयार की प्रेरणा मिलेगी। 

मुख्य अतिथि ने जनपदवासियों से अपील की कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये उत्पादों जैसे चिकनकारी, खादी उत्पाद, पापड़ नमकीन, टेराकोटा, शहद, हस्तशिल्पी, गोबर से निर्मित दीया, धूपबत्ती, अगरबत्ती व साबुन, बैग हैण्डीक्राफ्ट, चादर, मसाला, नमकीन एवं भुजा चना, मोरिंगा पाउडर, त्रिफला, आमला जूस, दूध, घी, पनीर, खोया, लोहे के उत्पाद, श्रीअन्न, अचार, जूट के बैग, पेपर व लैपटाप बैग, पेंटिंग, टेडी बियर, गेहूॅ के डण्ठल से तैयार कलाकृति, अचार मुरब्बा, फाइल कवर, मुरब्बा, कैण्डी, चप्पल, झाड़ू जैविक खाद व कीटनाशक, मिट्टी के उत्पाद, गुलदस्ता, डिटर्जेन्ट पाउडर, मल्टीग्रेन आटा, चाट व बताशा, दरी व रेडीमेट की अधिक से अधिक खरीद समूहों का उत्साहवर्द्धन करें।   

कार्यक्रम को सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एमएलसी पदमसेन चौधरी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, बलहा की सरोज सोनकर, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने बहराइच महोत्सव आयोजन के लिए प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों तथा सफल आयोजित जिलाधिकारी के नेतृत्व अधिकारियों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। डीएम मोनिका रानी व एसपी वृन्दा शुक्ला ने मुख्य अतिथि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। 

डीएम मोनिका रानी ने बताया कि 03 दिवसीय बहराइच मोहत्सव के प्रथम दिन राम आयेंगे नृत्य की प्रस्तुति, मैट्रो एकेडमी द्वारा हनुमान चालिसा समूह नृत्य एवं  उर्मिला पाण्डेय एण्ड पार्टी द्वारा गंगा अवतरण, मसान की होली, निधि तिवारी द्वारा रामायण नृत्य नाटिका तथा स्वाति मिश्रा द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति के अतिरिक्त बहराइच महोत्सव के साथ-साथ इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता अन्तर्गत बालक वर्ग के लिए फुटबाल, कबड्डी, पिट्ठू दौड़ व बोरा दौड़ इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh