Politics News / राजनीतिक समाचार

Sultanpur| मोदी सरकार तथा उत्तरप्रदेश की योगी की सरकार आज तक की सबसे प्रगतिशील सरकार- डॉ वीणा

सुलतानपुर  ।  सुल्तानपुर।लोक सभा की पूर्व प्रत्याशी  एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीणा पाण्डेय ने कहा कि केंद्र की मोदी की सरकार तथा उत्तरप्रदेश  की योगी की सरकार को यदि आज तक की सबसे प्रगतिशील सरकार कहा जाय तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित ग्राम चौपाल में क्षेत्रीय नागरिकों एवं किसानों को संबोधित करते हुए डॉ वीणापाण्डेय ने कहा कि किसानों, मज़दूरों,नौजवानों, विद्यार्थियों, दलित एवं पिछड़े समुदाय तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भाजपा की मोदी एवं योगी की डबल इंजन की सरकार द्वारा आम लोंगों के आर्थिक - सामाजिक उत्थान के सैकड़ों कार्यक्रम तो चल ही रहे है,इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भारत के सशक्तीकरण के अनेकों कार्यक्रम चल रहे है।

केंद्र सरकार एवं उत्तरप्रदेश की सरकार द्वारा सदन में पारित बजट स्पष्ट करता है कि आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने में सरकार पूरी तरह से गंभीर है और यह सरकार की दूरदर्शिता को प्रगट करता है।यही नहीं देश की अनवरत निःस्वार्थ भाव से सेवा कर चुके हमारे पूर्व नेताओं एवं वैज्ञानिकों यथा स्व कर्पूरी ठाकुर,स्वचौधरी चरण सिंह, लालकृष्ण आडवानी,स्व नरसिम्हा राव,एमएस स्वामीनाथन जैसी महाविभूतिओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सम्मानित करने के लिए भारत रत्न पुरस्कार भी दिया।

यह अपने आप में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत महान एवं उदार सोच है।अबतक किसी भी सरकार ने ऐसी उदारता एवं महानता नहीं दिखाई कि विपक्ष के दलों के लोंगों को उनके अच्छे कार्यों हेतु सम्मानित किया हो।दलों के दल दल से ऊपर उठकर जिस उदार भावना का परिचय मोदी जी ने दिया है वह काबिलेतारीफ़ एवं प्रशंसनीय है।सम्मानित करने की यह स्वागत योग्य परंपरा है आशा करती हूँ कि भविष्य में भी जारी रहेगी और आदरणीया स्व सावित्री बाई फुले ,विजया राजे सिंधिया सरीखी उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का भी इसी तरह सम्मानित किया जाएगा  ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh