Crime News / आपराधिक ख़बरे

Jhansi।बलात्कार में निलंबित दरोगा बर्खास्त, डीआईजी ने की सख्त कार्रवाई

झांसी। दुष्कर्म में निलंबित चल रहे जालौन के दरोगा को डीआईजी झांसी रेंज कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को बर्खास्त कर दिया। छुट्टी के बाद गैरहाजिर चल रहे दरोगा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने पर के बाद विभागीय जांच में दोषी पाया गया था। डीआईजी ने सख्त चेतावनी दी है कि कोई भी पुलिसकर्मी अवैध क्रियाकलाप में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जालौन के रामपुरा थाने में तैनात प्रदीप कुमार 24 मार्च 2022 को सात दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर गया था।

छुट्टी खत्म होने के बाद उसने थाने में न तो आमद दर्ज कराई और बिना कारण नौकरी से गैरहाजिर हो गया। इसी गैरहाजिरी के दौरान प्रदीप के ऊपर बरेली के कैंट में रेप की एफआईआर दर्ज हो गई। मामला संज्ञान में आने पर तत्कालीन एसपी जालौन ने उसे निलम्बित कर दिया। दरोगा पर चल रही विभागीय जांच में उसे दोषी पाते हुए डीआईजी ने उसे प्रदीप को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh