Ambari News।सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप के घायल, जिला अस्पताल से रेफर
अम्बारी आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी में दो बाइक की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को आजमगढ़ जिला अस्पताल से के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर गांव निवासी आकाश गौतम 19 पुत्र पन्नालाल गौतम बाइक से जनता इंटर कालेज अम्बारी से परीक्षा देकर वापस घर जा रहा है। पीछे से अपाची सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम 3 बजे की है। मौके पर उपस्थित लोगों ने आटो रिक्शा से फूलपुर अस्पताल भेजा। परिजनों को सूचना मिलने पर आजमगढ़ ले गए। जहां स्थिति गम्भीर होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिए जहां पर युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि,हेलमेट न लगाने के चलते युवक के सिर में काफी चोट आई है। घटना को अंजाम देकर अपाची सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
Leave a comment