Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Azamgarh|जनवादी चिंतक , प्रखर वक्ता और सामाजिक एकता के प्रतीक थे रामकृष्ण यादव

आजमगढ़/अम्बारी|पूर्व सांसद स्व रामकृष्ण यादव की जयंती उनके पैतृक आवास फूलपुर तहसील के आंधीपुर में मनाया गया । इस दौरान लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया । पुण्यतिथि के अवसर पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव की याद में लोगों में पौधरोपण व गरीबों में चादर वितरण किया गया ।

   फूलपुर तहसील के आंधीपुर में पूर्व सांसद स्व रामकृष्ण यादव की चौथी पुण्यतिथि गुरुवार को मनायी गयी ।  बिमला यादव , रागिनी , रसना देवी , डॉ सुभाष यादव , मनोज यादव , अजय यादव , राजेश यादव , डॉ उदय भान यादव  ने संयुक्त रूप से उनके चित्र पर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया । पूर्व मंत्री एवं सपा नेता बलराम यादव ,हवलदार यादव ,पूर्व सांसद नंद किशोर यादव,पूर्व कैविनेट मंत्री दद्दू प्रसाद, समाजवादी नेता शैलेन्द्र यादव, यादव महासभा अध्यक्ष शिवकुमार यादव आदि वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद एवं गन्ना शोध संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष स्व रामकृष्ण यादव ने हमेशा समाज को जोड़ने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया । वह जनवादी चिंतक , प्रखर वक्ता और सामाजिक एकता के प्रतीक थे उन्होंने सदन में मण्डल कमीशन की आवाज उठायी थी।

समाजिक समरसता की  सोच ही थी जो लोगों दिलो में जगह बनाये हुए हैं । उनकी लोकप्रियता से लोगो को सीख लेनी चाहिए । अध्यक्षता डॉ सुभाष यादव और संचालन डॉ उदय भान यादव ने किया । 

  इस अवसर पर नसीम अहमद, डॉ सुरेश यादव, कमला सिंह तरकस,रामकुमार यादव , अच्छेलाल यादव ,रबिन्द्र यादव ,पुट्टू यादव ,दारा यादव ,कृष्ण मोहन मिश्रा ,चन्द्र जीत यादव , ,जान्हवी यादव आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh