Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दिव्यांग169 छात्रों में वितरित किया गया दिव्यांग उपकरण : तहबरपुर

आज़मगढ़ तहबरपुर ब्लाक संसाधन केंद्र तहबरपुर मे 169 दिव्याग छात्र छात्राओ को उपकरण का वितरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया सम्बंधित उपकरण पाकर दिव्यागं छात्र छात्राये व उनके अभिभावक खुसी से झूम उठे                      ब्लाक संसाधन केंद्र तहबरपुर मे बुधवार को एलिमको कानपुर के सहयोग से जनपद स्तरीय उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया विद्यालय की छात्राओ ने सरस्वती वंदना व स्वागत् गीत् प्रस्तुत किया शिविर मे बेसिक शिक्षा अधिकारी का डीसी संतोष कुमार ,खण्ड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव , संतराज यादव ने बुके देकर सम्मानित किया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार ने कहा कि दिव्याग बच्चे किसी बच्चे से कम नही है इनको सिर्फ सहारा व सम्मान देने की जरूरत है उन्होंने अभिभावको से अपील किया कि वे बच्चे के अंदर किसी भी दशा मे हीन भावना न आने दे। देख भाल के साथ पठन-पाठन मे भी इनका सहयोग करे। यही बच्चे कल के योग्य नागरिक बनेगे। और नाम रोशन करेगे तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिविर मे एमपी कीट 20, ह्वील चेयर छोटी 17, बरी 20, ट्राई साइकिल छोटी 13,बरी 14,सीपी चेयर 11,वैशाखी 4, रोलेटर 14,ब्रेल कीट 14,ब्रेल स्लेट 14,स्मार्ट केन 14, श्रवण यंत 132 साथ में बैट्री 792 सहित 169 दिव्यागं छात्राओ को उपकरण का वितरित किया फरवरी माह मे एलिमको के सहयोग से चिन्हाकंन शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमे 169 बच्चे चिन्हित किये गये थे। उपकरण वितरण शिविर मे तहबरपुर के आलावा कोइलसा, पल्हनी,बिलरियागंज, रानी की सराय,अतरौलिया ,अहिरौला, पवई, मुहम्मदपुर सहित दस शिक्षा क्षेत्र के दिव्याग छात्र - छात्राये शामिल रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव, ए आर पी संतोष कुमार राय, स्वामीनाथ यादव, सूबेदार यादव, राम कृष्ण प्रजापति ,रामकुमार यादव, दिनेश पाल , उमाकांत राय सुर्य प्रकाश  सहित शिक्षक अविभावक उपस्थित रहे। दिव्याग छात्र - छात्राओ को मिष्ठान्न का वितरण किया गया


आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh