Health News / स्वास्थ्य समाचार

मोतियाबिंद से पीड़ित 46 मरीजों को ऑपरेशन के लिए मुँशीगँज अमेठी बस रवाना

•वरिष्ठ पत्रकार, कवि एवं लेखक वीरेंद्र सिंह वत्स व प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

•जरूरत मन्दोँ की सेवा पुनीत कार्य-वीरेंद्र वत्स

सुल्तानपुर।पंडित लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल हरीपुर करौदी कला सुल्तानपुर में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की बस को हरी झंडी दिखाकर वरिष्ठ पत्रकार, कवि एवं लेखक वीरेंद्र सिंह वत्स व प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि किसी के जीवन में रोशनी लाना बहुत ही पुनीत एवं सराहनीय कार्य है। उन्होंने विद्यालय परिवार के इस पुनीत कार्य की सराहना किया। प्रमुख सर्वेश मिश्र ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए ऐसे आयोजनों से काफी सहूलियतें मिलती है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह, जगदंबा उपाध्याय, विक्की वर्मा, धीरेंद्र सिँह सोमवंशी, आशीष मिश्रा, इन्द्रमणि मिश्र, शिव कुमार, आलोक कुमार बब्लू, अंतिम मिश्र, सुधाकर, महेंद्र यादव, धीरज सिंह, संजय प्रजापति, दीपेश सिँह, अभिषेक उपाध्याय, कमला प्रसाद विश्वकर्मा, राकेश कुमार, अंकित मिश्र, कमलकांत मिश्र, रोशन मिश्र आदि उपस्थित रहे। शिविर के आयोजक अम्बरीश मिश्र (पत्रकार) ने सबका आभार व्यक्त किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh